कलेक्टर ने दिए सख्त कार्यवाही के निर्देश,जनसुनवाई में प्राप्त 120 से अधिक आवेदनों , संयुक्त कलेक्टर ने जनसुनवाई में सीमा परिहार की समग्र आईडी चालू करवाकर तत्काल निराकरण किया
सचिन शर्मा
प्रखर न्यूज़ व्यूज एक्सप्रेस
भिण्ड,राज्य शासन की महत्वाकांक्षी योजना जनसुनवाई में कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने आवेदकों की समस्याओं, शिकायतों को सुना और उनका निराकरण किया। कुछ प्रकरणों में संबंधित जिला अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही एवं शीघ्र निराकरण के निर्देश दिए। जनसुनवाई के दौरान कलेक्टर के समक्ष 120 आवेदन आए जिन पर संबंधितों को भेजकर कार्यवाही के निर्देश दिए। जनसुनवाई में विभिन्न विभागों के अधिकारी तथा शहरी एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।
जनसुनवाई के दौरान फरियाद लेकर आने वाली वार्ड क्रमांक 36 गोविन्द नगर भिण्ड की निवासी श्रीमती सीमा परिहार ने अवगत कराया कि समग्र आईडी से मेरा एवं मेरे पति श्री संतोष सिंह परिहार का नाम कटा हुआ है एवं मेरी समग्र आईडी बंद हो गई है।
संयुक्त कलेक्टर शिवांगी अग्रवाल ने प्राप्त आवेदन पर तत्काल संज्ञान लेकर सामाजिक न्याय विभाग भिण्ड को निर्देशित कर तत्काल बंद समग्र आईडी को चालू कराकर आवेदक श्रीमती सीमा परिहार एवं श्री संतोष सिंह परिहार का नाम समग्र आईडी में जुड़वाकर निराकरण किया।
जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने बीमारी से संबंधित इलाज, विद्युत बिलों में सुधार, हैण्डपंपों का संधारण, पेंशन, सडक दुघर्टना सहायता, हितग्राही मूलक योजनाओं में बैंक ऋण, बीपीएल राशन कार्ड, जमीन पर कब्जा से संबंधित आवेदनों पर गंभीरतापूर्वक कार्यवाही करने के निर्देश दिए कि आवेदकों की ओर से प्रस्तुत किये जाने वाले आवेदनों पर गंभीरता के साथ कार्यवाही कर उनकी समस्याओं का निराकरण किया जाए साथ ही समस्याओं के निस्तारण के संबंध में की गई कार्यवाही से अवगत भी कराएं।
Comments