सागर में राज्य विश्वविद्यालय में शैक्षणिक सत्र का शुभारंभ : 18 से नियमित कक्षाओं में उपस्थित रहने का आग्रह


 प्रखर न्यूज़ व्यूज एक्सप्रेस 

सागर / राज्य शासन द्वारा सागर में नए स्थापित किये गए रानी अवंतीबाई लोधी विश्वविद्यालय के शैक्षणिक सत्र का औपचारिक शुभारंभ नवीन आर.टी. ओ. के पास स्थित भवन में किया गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय की कुलसचिव प्रो. शक्ति जैन, ओएसडी डॉ भावना यादव, अग्रणी महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ संजीव दुबे ने माँ सरस्वती एवं रानी अवंतीबाई के चित्रों पर मालयार्पण कर तथा उनके समक्ष दीप प्रज्जवलन कर शुभारंभ किया। 

कार्यक्रम में अग्रणी जनभागीदारी अध्यक्ष श्री नितिन बंटी शर्मा, विधायक प्रतिनिधि श्री प्रासुक जैन, एवं डॉ अमर कुमार जैन, डॉ इमराना सिद्धीकी, डॉ प्रतिभा जैन, डॉ बिन्दु श्रीवास्तव, डॉ सुनीता सिंह, डॉ प्रतिमा खरे, डॉ अरविन्द बोहरे, डॉ अजय द्विवेदी, डॉ भूपेन्द्र सिंह सहित विश्वविद्यालय में मध्यप्रदेश उच्च शिक्षा विभाग द्वारा डिप्लॉयमेन्ट पर भेजे गए प्रो. रजनी दुबे (राजनीति विज्ञान), डॉ अलका पुष्पा निशा (अंग्रेजी), डॉ मिथलेश शरण चौबे (हिन्दी), डॉ भावना पटेल (भूगोल), डॉ मुकेश कुमार अहिरवार (इतिहास), डॉ प्रदीप श्रीवास्तव (वाणिज्य), डॉ एम के मिश्रा (वनस्पति शास्त्र), डॉ स्वर्णलता तिवारी (संस्कृत) तथा श्री शीतल सोनी, श्री आर्यन प्रताप सिंह राजपूत, श्री आकाश कोरी, श्री खूबसिंह लोधी उपस्थित रहे।

इस अवसर पर कुलसचिव प्रो. शक्ति जैन ने विश्वविद्यालय में नवप्रवेशित समस्त विद्यार्थियों से 18 जुलाई से नियमित कक्षाओं में उपस्थित रहने का आग्रह किया है।

Popular posts from this blog

शुजालपुर *कुर्सी तोड़ टी.आई रतन लाल परमार ऐसा काम ना करो ईमानदार एस.पी को बदनाम ना करो*

ट्रांसफर नीति पर अपने ही नियम तोड़ रहा एनएचएम ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन किए कम्नूटी हेल्थ ऑफिसर के ट्रांसफर

फल ठेले बाले ने नपा सीएमओ पर बरसाए थप्पड़, कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा वीडियो वायरल