विद्युत विभाग की समीक्षा, ट्रांसफार्मर खराब की सूचना 1912 पर दें,सभी अवर अभियंता,सहायक अभियंता मुख्यालय पर कैंप करेंगे । जिलाधिकारी


सुनील शर्मा 
प्रखर न्यूज़ व्यूज एक्सप्रेस 
  उरई । बिजली व्यवस्था में सुधार हेतु ज़िलाधिकारी ने की गहन समीक्षा। सभी अधिकारी जेई व एई मुख्यालय पर करें निवास।

धान की फसल के दृष्टिगत रोस्टर के अनुसार की जाये विद्युत आपूर्ति ख़राब ट्रांसफार्मर तत्काल बदले जाय। विद्युत संबंधी शिकायतों का एसडीएम और एसडीओ करें समीक्षा और निस्तारण। क्षमता वृद्धि हेतु भी डिमांड और प्रस्ताव भिजवाए 

नये बिजली घर के लिए भी क़वायद शुरू की गई। करमेर रोड और कोंच नाका के ट्रांसफ़ॉर्मर/ सब्स्टेशन की क्षमता बृद्धि पर तेज़ी से काम शुरू करने के निर्देश।

जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने विधुत विभाग के अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद में निर्धारित कार्य योजना के अनुसार विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि आम जनमानस द्वारा विद्युत आपूर्ति एवं शिकायत की जाती है कि जब अधिशाषी अभियंता सहायक अभियंता एवं जेईई को फोन लगाया जाता है तो फोन रिसीव नहीं किया जाता यह स्थिति ठीक नहीं है सभी अधिकारी अपनी कार्यप्रणाली में सुधार लाएं तथा शिकायतों को/ फोन रिसीव करे निस्तारण करें। खराब ट्रांसफार्मरो को बदले जाने की समीक्षा में आज जनपद में 29 ट्रांसफार्मर घरेलू विद्युत आपूर्ति व नलकूप के 12 ट्रांसफार्मर खराब होने पर तत्काल बदले जाने व शिकायतों के त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए गये। अधिशासी अभियंता विद्युत द्वारा अवगत कराया गया कि प्रतिदिन औसत 27 ट्रांसफार्मर ख़राब हो रहे है इसलिए दो दिन का बैकलॉग हो जाता है। ज़िलाधिकारी ने जनपद वासियों से अपील की है कि ट्रांसफार्मर खराब की सूचना सर्वप्रथम 1912 टोल फ्री नंबर पर अवश्य करें जिससे बेहतर मॉनिटरिंग की जा सके व शिकायत का समय अंतर्गत निस्तारण किया जा सके। उन्होंने कहा कि वर्तमान में बरसात, आंधी, तूफान आदि कारणों से फाल्ट होने, तार टूटने, पोल क्षतिग्रस्त होने, ओवर लोड होने व ट्रांसफार्मर की खराबी, फ्यूज और जम्पर उड़ने तथा हाई व लो वोल्टेज की समस्याएं बड़ी है , इन परिस्थितियों से निपटने के लिए सभी विधुत अधिकारियों व कर्मचारियों को पूरी सक्रियता से कार्य कर समस्याओं का निस्तारण करना सुनिश्चित करेंगे।

उन्होंने कहा कि विधुत आपूर्ति संबंधित समस्याओं का समाधान तत्काल करें रोस्टर के मुताबिक सभी क्षेत्रों में आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। फीडर पर दस- बारह घंटे से कम का रोस्टर ना बनाये । उन्होंने कहा कि सिंचाई के लिए किसानों को आपूर्ति संबंधित समस्याएं नहीं आनी चाहिए जहां ट्रांसफार्मर खराब होने की शिकायतें आ रही हैं वहां पर 24 घंटे में अधिकतम 48 घंटे में प्राथमिकता पर उसे बदलकर आपूर्ति बहाल की जाए। समय अंतर्गत ट्रांसफार्मर बदला नहीं जाता है, तो संबंधित एसडीओ व उप जिलाधिकारी को शिकायत दर्ज कराएं, और उप जिलाधिकारी अपने-अपने संबंधित क्षेत्र में विद्युत विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों की प्रतिदिन समीक्षा करें। जिससे समस्याओं का निस्तारण समय किया जा सके।

लघु सिंचाई विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री लघु सिंचाई योजना के अंतर्गत गहरे नलकूप व मध्यम गहरे नलकूप लगाए गए जिसमें 380 नलकूपों को विधुत कनेक्शन दिया जाना था जिसके सापेक्ष 215 विद्युत कनेक्शन ही दिए गए जा सके हैं, जिस पर संबंधित अधिशासी अभियंता को निर्देशित किया गया कि बिजली बिभाग द्वारा सभी किसानों को डिमांड भेज दी गई है , धनराशि जमा कराकर जल्द ही समस्त नलकूपों को विद्युत कनेक्शन कर संतृप्त किया जाए।

अधीक्षण अभियंता विद्युत आपूर्ति व्यवस्था की नियमित रूप से समीक्षा कर आपूर्ति सामान्य रखे। नहरों के संचालन हेतु भी सिंचाई बिभाग को समुचित रूप से निर्देशित किया गया । 

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी राजेन्द्र कुमार श्रीवास, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व, अपर जिलाधिकारी न्यायिक जुबेर बेग, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे विशाल यादव, नगर मजिस्ट्रेट अजीत कुमार जायसवाल, उप जिलाधिकारी माधौगढ़ सुरेश पाल, उप जिलाधिकारी कौंच ज्योति सिंह, अधीक्षण अभियंता, अधिशाषी अभियंता प्रथम जितेंद्र नाथ, द्वितीय महेंद्र भारती, समस्त एसडीओ आदि सहित सम्बंधित अधिकारी मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

शुजालपुर *कुर्सी तोड़ टी.आई रतन लाल परमार ऐसा काम ना करो ईमानदार एस.पी को बदनाम ना करो*

ट्रांसफर नीति पर अपने ही नियम तोड़ रहा एनएचएम ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन किए कम्नूटी हेल्थ ऑफिसर के ट्रांसफर

फल ठेले बाले ने नपा सीएमओ पर बरसाए थप्पड़, कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा वीडियो वायरल