सांची जनपद पंचायत सांची विधानसभा क्षेत्र बौद्ध यूनिवर्सिटी पहाड़ी पर 2 घंटे में लगाए 1000 पौधे रोपे गए
अरुण कुमार शेंडे
प्रखर न्यूज़ व्यूज एक्सप्रेस
रायसेन सांची जनपद पंचायत सांची विधानसभा क्षेत्र के जनपद पंचायत सांची के मेढ़की पंचायत में बौद्ध यूनिवर्सिटी पहाड़ी पर 2 घंटे में लगाए गए 1000 पौधे एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत सांची के मेढ़की पंचायत के अधीन बौद्ध यूनिवर्सिटी पहाड़ी पर शुक्रवार को करीब 100 लोगों के माध्यम से 1000 पौधे रोपित किए गए एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत रायसेन जिले में पौधे रोपित किए जा रहे हैं इसी कड़ी में सांची जनपद पंचायत द्वारा 21000 पौधे रोपित करने का लक्ष्य है जिसमें अभी तक 16877 पौधे रोपित किए जा चुके हैं
जनपद पंचायत सीईओ बंधु सूर्यवंशी द्वारा बताया गया कि 21000 पौधे लगान लक्ष्य
सांची जनपद सीईओ बंधु सूर्यवंशी ने बताया कि जनपद सांची अंतर्गत 21000 पौधे लगाने का लक्ष्य है अभी तक 16877 पौधे लगाए जा चुके हैं इनमें मुख्य रूप से आम अशोक अमलतास जामुन सातकर्णि गुलमोहर पीपल अमरूद बेलपत्र कटहल पीपल आंवला आदि के पौधे लगाए गए है
एक पेड़ मां के नाम पर वृक्ष अभियान के अंतर्गत आज जनपद पंचायत के अधीन सांची विधानसभा क्षेत्र मैं पूर्व स्वास्थ्य मंत्री वह वर्तमान विधायक डॉक्टर प्रभु राम चौधरी भाजपा जिला अध्यक्ष राकेश शर्मा जनपद सांची अध्यक्ष अर्चना सुनील पोरते प्रदीप दीक्षित बौद्ध यूनिवर्सिटी कुल सचिव रजिस्टार श्री अखिलेश चतुर्वेदी सांची जनपद पंचायत सीईओ बंधु सूर्यवंशी प्रवीण त्रिपाठी सहित समस्त जनपद सदस्य जन प्रतिनिधियों की मौजूदगी में आज बौद्ध यूनिवर्सिटी पहाड़ी पर 1000 पौधे रोपित किए गए
Comments