कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव और प्रदेश के सह प्रभारी सीपी मित्तल रविवार 28 जुलाई को दो दिवसीय प्रवास पर सागर आएंगे, जिला कांग्रेस द्वारा किए जाने वाले धरना प्रदर्शन में शामिल होंगे
सागर/ अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव और मध्यप्रदेश के सह प्रभारी सीपी मित्तल रविवार की शाम दो दिवसीय प्रवास पर सागर आएंगे। वे यहा सोमवार 29 जुलाई को जिला कांग्रेस द्वारा किए जा रहे विरोध प्रदर्शन में शामिल होंगे।
कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव और प्रदेश के सह प्रभारी सीपी मित्तल रविवार 28 जुलाई को दोपहर भोपाल से कार द्वारा रवाना होकर शाम को सागर पहुंचेंगे। वे यहां रात्रि विश्राम कर अगले दिन 29 जुलाई को जिला कांग्रेस द्वारा आयोजित धरना प्रदर्शन में शामिल होंगे। इस दौरान वे पार्टी के वरिष्ठ नेताओं, कार्यकर्ताओं और पदाधिकारीयों से भी मुलाकात कर संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत बनाने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश भी देंगे। श्री सीपी मित्तल विरोध प्रदर्शन के बाद दमोह रवाना हो जाएंगे। वे यहां 30 जुलाई को आयोजित होने वाले विभिन्न संगठनात्मक कार्यक्रमों में हिस्सा लेंने के बाद जबलपुर होकर वायुमार्ग से दिल्ली रवाना होंगे।