3 घंटे में 6 इंच बारिश:अशोकनगर में बारिश का कहर, घरों में पानी भरा
अशोक नगर जिले के आक्सी गांव में बारिश ने कई घरों को जल मग्न कर दिया गाँव का नजारा टापू के जैसे लग रहा था.
मुंगावली,मध्यप्रदेश के 27 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट है। अशोकनगर के मुंगावली में मंगलवार सुबह 3 घंटे में 6 इंच पानी गिरा। स्कूल, मकान और दुकानों में पानी भर गया। नेशनल हाईवे-346 का पुल डूब गया। दोनों ओर 400 फीट तक पानी भर गया। उधर, सिवनी में रेलवे ट्रैक डूब गया। दो पैसेंजर ट्रेनें रद्द करनी पड़ी। यहां एक युवक बाइक समेत नाले में बह गया। पुलिस और एसडीआरएफ की टीम उसकी तलाश कर रही है।
बारिश में देरी के बाद अशोकनगर के मुंगावली क्षेत्र में रात के समय मूसलाधार बारिश हुई है। रात 3 से शुरू हुई बारिश सुबह 6 बजे तक होती रही। यह 130 मिलीमीटर यानी 6 इंच बारिश हुई। 3 घंटे की बारिश से तीन गांव जलमग्न हो गए।