40 किलो मीटर लंबी सड़क निर्माण से 50 गांवो के ग्रामीणो का यातायात होगा सुलभ
अरुण कुमार शेंडे
प्रखर न्यूज़ व्यूज एक्सप्रेस
रायसेन जिले के बेगमगंज से सिलवानी सागर मार्ग के बोरिया तिगड्डा तक 40 किलोमीटर लंबी और 12 मीटर चौड़ी सड़क का निर्माण किया जा रहा है सड़क निर्माण से ग्रामीणो में हर्ष देखा जा रहा है बल्कि सड़क निर्माण पूर्ण हो जाने से यातायात सुलभ हो जाएगा सड़क की गुणवत्ता पर भी ग्रामीणो के द्वारा बेहतर बताई जा रही हैं यूं तो आपने आम तौर पर ग्रामीणों को किसी सड़क की शिकायत करते ही देखा होगा लेकिन रायसेन जिले के बेगमगंज से ग्राम बोरिया तिगड्डा तक बनने वाली सड़क से ग्रामीण खुश है क्योंकि सड़क की गुणवत्ता अच्छी है तो वही इसमें गुणवत्ता का विशेष ख्याल भी रखा जा रहा है आपको बता दे की बेगमगंज से बोरिया तिगड्डा तक बनने वाली 40 किलोमीटर लंबी सड़क बनने के बाद लगभग 50 गांव के लगभग 30 हजार ग्रामीणों को लाभ मिलेगा तो वहीं तहसील बेगमगंज तक जाने में आवागमन भी सुगम होगा सड़क के बारे में ग्रामीणों ने बताया कि सड़क में गुणवत्ता का ध्यान रखा जा रहा है तो वहीं जिम्मेदार अधिकारी समय समय पर इस सड़क का निरीक्षण कर रहे हैं ताकि किसी प्रकार की कोई कमी सड़क में ना रह जाए ग्रामीणों का कहना है कि सड़क निर्माण में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जा रहा है और इस सड़क में 9 किलोमीटर तक सीसी सड़क तथा 31 किलो मीटर का डामरीकरण होगा सड़क निर्माण हो जाने पर यातायात सुलभ व सहज हो जाएगा बल्कि तहसील मुख्यालय बेगमगंज तक पहुचनं में ग्रामीणो को परेशानी नही होगी ग्रामीण नर्मदा राजपूत चरण सिंह राजपूत रतनहारी जितेंद्र ठाकुर कमलेश लोधी तुलसीराम लोधी महुआखेड़ा कला आदि ग्रामीणों का कहना है कि गुणवत्तापूर्ण सड़क निर्माण हो जाने से कृषि कार्य करने खेत तक जाने में सुविधा होेे जाएगी बल्कि खेती में उपज भी अधिक होगी पीडब्ल्यूडी के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर पीके झा का कहना है कि हमारे सभी अधीनस्त कर्मचारियों और वरिष्ठ अधिकारियों ने समय समय पर इस सड़क का निरीक्षण किया जिसके बाद आज ये सड़क गुणवत्ता पूर्वक बनाई जा रही है