Featured Post
राजगढ़ में बड़ा हादसा,ब्रेक फेल हुआ ट्रक पिकअप को लेकर मेडिकल दुकान में घुसा,एक की मौत 6 घायल
- Get link
- Other Apps
अजय राज केवट माही
प्रखर न्यूज़ व्यूज एक्सप्रेस भोपाल मध्यप्रदेश
मध्यप्रदेश के राजगढ़ शहर के मुख्य बाजार में मंगलवार की दोपहर एक बजे के लगभग हुए एक हादसे में ब्रेक फेल होने के कारण ट्रक पिक अप वाहन सहित बाइको को अपनी चपेट में लेता हुआ मेडिकल दुकान में घुस गया,जिसमे एक व्यक्ति की मौत हो गई वा 6 लोग घायल है जिनका जिला अस्पताल में उपचार किया जा रहा है
दरअसल मंगलवार की दोपहर में कन्या स्कूल से किले की तरफ आ राजे एक एक दस पहिया ट्रक के ब्रेक फेल हो गए,जिसे ड्राइवर लगभग 1 किलोमीटर तक बीच में आने वाले वाहनों को बचाता हुआ लाया लेकिन तुल्ली चौक के यहां शक्कर खाली कर रहा पिकअप वाहन उसके रास्ते से न हट सका जिसके बाद ट्रक पिकअप वाहन से टकराया और सामने मौजूद 5 से 6 बाइको को भी अपनी चपेट में ले लिया और मेडिकल दुकान में जा घुसा,जिसकी चपेट में आने से 7 लोग घायल हुए जिनमे से एक ने अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया,वही 6 घायलों का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है।
जानकारी के मुताबिक मंगलवार की दोपहर में शहर के मुख्य बाजार में दाखिल हुआ ट्रक क्रमांक MP 09 HG 5636 के ब्रेक फेल हो गए और वो लगभग एक किलोमीटर तक सामने आने वाले वाहनों और लोगो को बचाता हुआ तिल्ली चौक के समीप पहुंचा,जहां शकर की बोरिया खाली कर रहे पिकअप वाहन सहित 5 से 6 बाईको और 7 लोगो को अपनी चपेट में लेते हुए सीधा मेडिकल की दुकान में जा घुसा,इस दौरान ट्रक की चपेट में आए 7 लोगो में से एक की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई वही 6 घायल है
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक तिल्ली चौक पर आते आते ट्रक की गति इतनी तेज हो गई थी कि,यदि बीच में शकर की बोरी से भरा हुआ पिकअप वाहन यदि नही होता तो इसमें और भी लोग चपेट में आकर काल के गाल में समा जाते,फिलहाल ट्रक ने आसपास की दुकानों के लेंटर को तोड़ते हुए पास में स्थित तुलसीराम जी की मेडिकल दुकान को पूरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया और चपेट में आई लगभग 5 से 6 बाइक भी चकनाचूर हो गई वही 7 घायलों में से एक ने अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया और शैष घायलों का उपचार अस्पताल में किया जा रहा है, वही ट्रक से बाधित हुए रास्ते को खोलने के प्रयास पुलिस वा प्रशासन के द्वारा लगभग दो से 3 घंटे तक किया गया।
- Get link
- Other Apps
Comments