कार में मिला डिप्टी कमिश्नर का शव:6 घंटे से खड़ी थी गाड़ी; शक होने पर पुलिसकर्मी ने देखा, सीपीआर भी दी
जीएसटी डिप्टी कमिश्नर की संदिग्ध मौत
कार में मृत मिला डिप्टी कमिश्नर का शव
घटना के बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी
Gwalior News: मध्यप्रदेश के ग्वालियर में जीएसटी कमिश्नर का शव मिला है. स्टेट जीएसटी डिप्टी कमिश्नर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के बाद पुरे प्रशासन में हड़कंप मचा है. मौत की वजह अभी साफ नहीं हो पाई है. कमिश्नर रोहित गिरवाल का शव उनकी कार में ड्राइविंग सीट पर मिला है.
एसपी ऑफिस के सामने मृत मिले डिप्टी कमिश्नर
ग्वालियर में एसपी ऑफिस के सामने डिप्टी कमिश्रर की कार पार्क थी. कुछ पुलिस कर्मियों ने कार में बैठ डिप्टी कमिश्नर को लोगों ने देखा. जब वे काफी देर नीचे नहीं उतरे तो कुछ पुलिस कर्मियों ने कार का दरवाजा खोला तुरंत पुलिसकर्मियों ने सीपीआर दिया. हालांकि इसका कोई फायदा नहीं हुआ उनकी मौत हो चुकी थी. इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है.
मौके पर जीएसटी अधिकारी पहुंचे
स्टेट टैक्स जीएसटी डिप्टी कमिश्नर रोहित गिरवाल की संदिग्ध परिस्थितियों में कार में मिली लाश से सनसनी फैल गई. सूचना मिलते ही परिजन व जीएसटी विभाग के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और उन्हें हॉस्पिटल ले गए जहां डॉक्टरों ने डिप्टी कमिश्नर रोहित गिरवाल को मृत घोषित कर दिया.
मौत की वजह साफ नहीं
जीएसटी डिप्टी कमिश्नर रोहित गिरवाल की मौत कैसे हुई है फिलहाल इसका पता नहीं चल पाया है. पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए उनके शव को भेजा है. हत्या हुई या फिर मौत यह कहना फिलहाल मुश्किल है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के सही कारणों का पता चल सकता है.
Comments