7 राज्यों में विधानसभा उपचुनाव में NDA को लगा झटका! कुल 13 सीटों में सिर्फ 2 भाजपा के पास
देश के सात राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव को लेकर आज मतगणना जारी है. अबतक 11 सीटों के परिणाम घोषित हो चुके हैं. इनमें कांग्रेस 4, टीएमसी 3, भाजपा 2, AAP-निर्दलीय को 1-1 सीट पर जीत मिली है. चुनाव आयोग की ओर से मतगणना केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए. पंजाब की जालंधर पश्चिम विधान सभा सीट से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार मोहिंदर भगत ने जीत हासिल की है. वहीं, हिमाचल प्रदेश में सीएम की पत्नी कमलेश ठाकुर ने जीत हासिल की.
वहीं दो अन्य सीटों पर हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के आशीष शर्मा और नालागढ़ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस के उम्मीदवार हरदीप सिंह बावा विजयी हुए. पश्चिम बंगाल में रायगंज सीट से तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार कृष्णा कल्याणी और बागदा सीट से मधुपर्णा ठाकुर विजयी हुई. इसी तरह रानाघाट दक्षिण सीट से टीएमसी उम्मीदवार विजयी हुए. बता दें कि 10 जुलाई को सात राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर शांतिपूर्ण उपचुनाव हुए थे. पंजाब की एक, उत्तराखंड की दो, हिमाचल प्रदेश की तीन, पश्चिम बंगाल की चार और बिहार, मध्य प्रदेश और तमिलनाडु की एक-एक विधानसभा सीट पर उपचुनाव हुए थे.
जनता ने दिया साफ संदेश, पत्नी की जीत पर बोले CM सुक्खू
हिमाचल की देहरा सीट पर जीत हासिल करने पर हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने पर कांग्रेस प्रत्याशी कमलेश ठाकुर जी को ऐतिहासिक जीत की बधाई और सम्मानित मतदाताओं का हार्दिक आभार. इस चुनाव ने साफ सन्देश दिया है कि लोकतंत्र को नुकसान पहुंचाने और केंद्र की सत्ता के दम पर प्रदेश के जनादेश पर हमला करने की कारगुजारियां हिमाचल की जनता बर्दाश्त नहीं करने वाली.
पश्चिम बंगाल और उत्तराखंड में बीजेपी को बड़ा झटका लगता नजर आ रहा है. बंगाल की 4 सीटों में से 3 पर टीमएमसी ने जीत दर्ज कर ली है और चौथी पर बढ़त बनाए हुए है. वहीं उत्तराखंड में बद्रीनाथ सीट कांग्रेस ने जीत ली है और मंगलौर सीट पर बढ़त बनाई हुई है. हिमाचल की देहरा विधानसभा सीट से जीत के बाद मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की पत्नी कमलेश ठाकुर ने जीत दर्ज की है. वहीं, पंजाब में जालंधर पश्चिम सीट पर आम आदमी पार्टी ने जीत दर्ज की. आप के प्रत्याशी मोहिंदर भगत ने यहां 37,325 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की है. पश्चिम बंगाल, बिहार, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हिमाचल प्रदेश और तमिलनाडु की 13 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे कुछ ही घंटों में आ जाएंगे. पश्चिम बंगाल की रायगंज, राणाघाट दक्षिण, बागदा और मानिकतला, उत्तराखंड में बद्रीनाथ और मंगलौर, पंजाब में जालंधर पश्चिम सीट, हिमाचल प्रदेश में देहरा, हमीरपुर और नालागढ़, बिहार में रूपौली, तमिलनाडु में विक्रवंदी, मध्य प्रदेश में अमरवाड़ा में उपचुनाव हुए थे. ये चुनाव परिणाम इस मायने भी खास रहे, क्योंकि इन पर कई दिग्गजों की साख दांव पर लगी थी. हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुखू की पत्नी कमलेश ठाकुर भी इनमें शामिल हैं, जिन्होंने देहरा सीट से जीत दर्ज की है.
Labels: राजनीती
0 Comments:
Post a Comment
Subscribe to Post Comments [Atom]
<< Home