कलेक्टर भिण्ड द्वारा मिलावटखोरों पर कार्रवाई निरंतर जारी कृपाल इंटरप्राइजेज भिण्ड पर की छापामार कार्रवाई 8 हजार कीमत की खाद्य सामग्री जप्त की
सचिन शर्मा
भिण्ड,कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने मिलावटखोरी में लिप्त खाद्य कारोबारकर्ताओं के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष सघन अभियान के तहत् भिण्ड शहर के व्यापार मण्डल धर्मशाला के पास स्थित कृपाल इंटरप्राइजेज पर छापामार कार्रवाई की।
कलेक्टर श्रीवास्तव ने सूचना मिलने पर छापामार कार्रवाई के दौरान पाया कि कृपाल इंटरप्राइजेज के मालिक अरुण गुप्ता द्वारा मावा, बटर, पनीर, मटर, क्रीम, सिंथेटिक फूड कलर बेचा जाता है।
कलेक्टर श्रीवास्तव ने खाद्य सुरक्षा विभाग टीम को मौका स्थल पर बुलाकर कार्रवाई करने निर्देश दिए।
कलेक्टर श्रीवास्तव ने कृपाल इंटरप्राइजेज में गंदगी एवं अनियमितता पाई जाने पर नाराजगी जाहिर की एवं कार्रवाई करने निर्देश दिए।
खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने मावा, बटर, सोया चाप, व्हिप टॉपिंग, चीज के नमूने लिए एवं 8 हजार रूपये कीमत का मावा और मक्खन को जप्त किया। कार्रवाई में खाद्य सुरक्षा अधिकारी कु. रेखा सोनी एवं रीना बंसल उपस्थित रहीं।
Comments