भयहरण नाथ धाम में घुघुरी लोक उत्सव का भव्य आयोजन 9 अगस्त को
सुनील त्रिपाठी प्रखर न्यूज़ ब्यूज एक्सप्रेस
2 किमी दौड़ प्रतियोगिता व गुड्डा गुड़िया प्रतियोगिता का होगा आयोजन
आल्हा, कजरी व सवानी लोकगीतो की होगी प्रस्तुतियां
शिव गंगा तालाब व बकुलाही नदी के किनारे हरि शंकरी का होगा पौधरोपण
प्रसिद्ध पांडव कालीन भयहरण नाथ धाम में नागपंचमी के पावन अवसर पर धाम की प्रबन्ध समिति व सूचना विभाग तथा नगर पंचायत व अन्य विभागों तथा क्षेत्रीय समाज की सहभागिता से घुघुरी लोक उत्सव का भव्य आयोजन होगा। इस अवसर पर सावन पर केंद्रित विविध धार्मिक व सामाजिक आयोजन होंगे।
यह जानकारी देते हुए धाम के महासचिव सामाजिक कार्यकर्ता समाज शेखर ने बताया की गत वर्षो की भाँति इस वर्ष भी देश व समाज के समक्ष उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत करने वाली बालिकाओ व महिलाओ को गुड़िया सम्मान से सम्मानित किया जायेगा। साथ क्षेत्र व समाज में उत्कृष्ट योगदान हेतु राजा बाबू गुलाब सिंह सामाजिक रत्न से अलंकृत किया जायेगा। नगर पंचायत अध्यक्ष अशोक कुमार मुन्ना यादव व विधायक जीत लाल पटेल के मार्गदर्शन में प्रबन्ध समिति व मंदिर मेला व्यवस्था समितियों द्वारा
महासचिव समाज शेखर ने बताया की 9 अगस्त को दोपहर 12 बजे प्रकृति महायज्ञ तदोपरांत घुघुरी का प्रसाद भोले नाथ जी को समर्पित करके अपराह्न 2 बजे से 2 किलो मीटर दौड़ प्रतियोगिता, गुड्डा गुड़िया प्रतियोगिता का आयोजन होगा। विजेताओं को सम्मानित किया जायेगा। आल्हा, कजरी व सावनी गीतों का नामी व स्थानीय लोक कलाकारों की प्रस्तुतियां होगी। कार्यक्रम का समापन भव्य कवि सम्मेलन से होगा। जिसमे प्रख्यात हास्य व लोक कवि अशोक बेशरम व ठाकुर इलाहाबादी , जन कवि प्रकाश जी, डॉ नीलिमा मिश्रा, शिवम भगवती, प्रशांत भरुहिया, संतोष शुक्ल समर्थ, राधा शुक्ला, रेनू मिश्रा , डॉ अशोक अग्रहरि इंजीनियर संदीप शुक्ल व आलोक बैरागी आदि नामचीन कवियों के आने की संस्तुति प्राप्त हुई है। पुरष्कार व सम्मान तथा सांस्कृतिक प्रस्तुतियों को शीघ् ही प्रबन्ध समिति द्वारा अंतिम रूप दिया जा सकेगा। इस अवसर पर वन विभाग, नमामि गंगे तथा लोक भारती द्वारा बकुलाही नदी व शिवगंगा तालाब के किनारे हरि शंकरी का पौध रोपण होगा।
सावन मेला में प्रतिदिन हो रहा सामूहिक रुद्राभिषेक
प्रसिद्ध पांडव कालीन भयहरण नाथ धाम में गत 22 जुलाई से प्रबन्ध समिति, नगर पंचायत पुलिस विभाग व अन्य विभागों के सहयोग से सावन मेला में सुव्यवस्था जारी है। कार्यकर्ता व पुलिस की उत्तम व्यवस्था है। वहीं पुजारी भोला नाथ तिवारी के संरक्षण में क्षेत्रीय समाज की भागीदारी से संरक्षक लालता प्रसाद मिश्र के संयोजन में प्रतिदिन नियमित रूप से शाम 6 बजे से 9 बजे तक भव्यता व दिव्यता के साथ सामूहिक रुद्राभिषेक का आयोजन हो रहा है।
महासचिव समाज शेखर ने बताया की धाम के मार्गदर्शक शंकराचार्य बसुदेवानंद सरस्वती व राम लोचन ब्रंहचारी जी के शिष्य सर्वेश जी महाराज के विशेष सहयोग से उक्त रुद्राभिषेक का आयोजन सुयोग्य आचार्य कार्तिकेय शास्त्री द्वारा संपादित हो रहा है। जिसमे क्षेत्र के हर खासो आम प्रतिभाग कर रहे है। चौकी प्रभारी गणेश पटेल व कार्यालय प्रभारी नीरज मिश्र, मेला व्यवस्था समिति के सचिव अनिल मिश्र की देखरेख में धाम में सभी व्यवस्था संचालित है।
Comments