BJP विधायक रमेश मेंदोला ने लिखा सीएम को पत्र, UP की तरह में MP में भी दुकानदार का नाम लिखने की मांग
CM Mohan Yadav: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में बड़ा फैसला किया है. जहां कांवड़ यात्रा के मार्ग पर दुकानों के संचालक या मालिक को अपनी पहचान यानि अपना नाम लिखना होगा. अब कुछ ऐसी ही मांग मध्य प्रदेश में बीजेपी के एक सीनियर विधायक ने सीएम मोहन यादव से की है. उन्होंने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है जिसमें कहा है कि मध्य प्रदेश में हर दुकान के सामने दुकानदार का नाम लिखने का आदेश प्रदेश में दिया जाए. ऐसे में उत्तर प्रदेश के बाद अब यह मामला मध्य प्रदेश में भी चर्चा में बना हुआ है.
रमेश मेंदोला ने लिखा पत्र
दरअसल, प्रदेश में सर्वाधिक मतों से 2023 का विधानसभा चुनाव जीतने वाले इंदौर-2 विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक रमेश मेंदोला ने सीएम मोहन यादव को पत्र लिखा है. जिसमें उन्होंने कहा 'किसी भी व्यक्ति का नाम उसकी पहचान होता है. व्यक्ति को अपने नाम पर गर्व होता है. नाम पूछना ग्राहक का अधिकार है और दुकानदार को अपना नाम बताने में गर्व होना चाहिए, शर्म नहीं. मध्य प्रदेश के हर छोटे बड़े व्यापारी, कारोबारी और दुकानदार को अपना नाम बताने में गौरव के इस भाव की अनुभूति हो सके इसलिए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को पत्र लिखकर मध्यप्रदेश में हर दुकान के सामने दुकानदार का नाम लिखने का आदेश देने का आग्रह किया है.'
विधायक ने कहा 'ऐसा करने से समाज में दुकानदार की पहचान स्थापित होगी और सभी दुकानदार अपना नाम और गुडविल बढ़ाने के लिए ग्राहकों को बेहतर सेवा देने के प्रयास करेंगे, इससे व्यापार जगत में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा होगी और प्रदेश का विकास और अधिक तीव्र गति से होगा.' अब विधायक की इस मांग को यूपी से जोड़कर देखा जा रहा है. क्योंकि यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने हाल ही में यह आदेश दिया है कि कांवड़ यात्रा के दौरान सभी दुकानदार अपनी दुकानों पर अपना नाम जरूर डाले
क्या होगा बदलाव
दरअसल, दुकानों पर नाम लिखने का मामला पहले भी चर्चा में रहा है. 2011 में जब यूपीए की सरकार थी तब भी ऐसा ही आदेश आया था. जबकि खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2006 के प्रावधानों के तहत अगर किसी भी दुकानदार के पास फूड का लाइसेंस नहीं है और फिर भी वह सामान बेच रहा है तो उस पर दस लाख रुपए तक का जुर्माना लगाए जाने का प्रावधान है. वहीं पिछले साल भी दुकानों पर दुकानदारों का नाम लिखने का यह मुद्दा उठा था. जबकि अब बीजेपी विधायक रमेश मेंदोला ने भी पत्र लिखकर यह मांग की है. जिसके बाद यह मामला फिलहाल चर्चा में बना हुआ है.