कांग्रेस जैसा हाल हमारा भी होगा अगर...', नितिन गडकरी ने BJP नेताओं को क्यों दी चेतावनी?


 

गडकरी ने कहा कि अगर हम वही करते रहेंगे जो कांग्रेस करती थी, तो उनके सत्ता से जाने और हमारे आने का कोई मतलब नहीं है इसलिए बीजेपी को वैसी गलती नहीं करनी चाहिए जो कांग्रेस करती थी, जिसके कारण उसे सत्ता से बाहर होना पड़ा.

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने अपनी ही पार्टी (BJP) को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि बीजेपी कांग्रेस की गलती को न दोहराए. गडकरी ने कहा कि बीजेपी अलग सोच वाली पार्टी है इसलिए वह बार-बार जनता का विश्वास जीत रही है. अगर हम वही करते रहेंगे जो कांग्रेस करती थी, तो उनके सत्ता से जाने और हमारे आने का कोई मतलब नहीं है. गडकरी ने आगे कहा कि बीजेपी को इसलिए वैसी गलती नहीं करनी चाहिए जो कांग्रेस करती थी, जिसके कारण उसे सत्ता से बाहर होना पड़ा.

नागपुर से लोकसभा सांसद गडकरी ने कहा कि कांग्रेस की गलतियों के कारण जनता ने बीजेपी को चुना. हमें भ्रष्टाचार मुक्त देश बनाना है और इसके लिए हमारे पास एक योजना होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में पार्टी कार्यकर्ताओं को यह पता होना चाहिए कि राजनीति सामाजिक और आर्थिक सुधार लाने का एक साधन है. गडकरी ने ये बातें गोवा के पणजी में बीजेपी कार्यकारिणी की बैठक के दौरान हुए कहीं.

अपने 40 मिनट के लंबे भाषण में गड़करी ने बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी की उस टिप्पणी का उल्लेख किया, जिसमें उन्होंने कहा था ‘भाजपा एक अलग सोच वाली पार्टी है’. गडकरी ने कहा कि आडवाणी जी कहा करते थे कि हम एक अलग सोच वाली पार्टी हैं. हमें यह समझना होगा कि हम अन्य पार्टियों से कितने अलग हैं.

मैं जात-पात को नहीं मानता- गडकरी

बैठक को संबोधित करते हुए गडकरी ने महाराष्ट्र की राजनीति का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में जाति के आधार पर राजनीति करने का चलन है. मगर मैंने यह नहीं करने का फैसला किया है. मैंने लोगों से कहा है कि मैं जात-पात की राजनीति नहीं करूंगा. मैं जात-पात को नहीं मानता. जो करेगा जात की बात, उसको मारूंगा कसकर लात. गडकरी ने कहा कि एक व्यक्ति की पहचान उसके मूल्यों से होती है न कि उसकी जाति से.


Comments

Popular posts from this blog

शुजालपुर *कुर्सी तोड़ टी.आई रतन लाल परमार ऐसा काम ना करो ईमानदार एस.पी को बदनाम ना करो*

ट्रांसफर नीति पर अपने ही नियम तोड़ रहा एनएचएम ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन किए कम्नूटी हेल्थ ऑफिसर के ट्रांसफर

फल ठेले बाले ने नपा सीएमओ पर बरसाए थप्पड़, कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा वीडियो वायरल