'जो बीफ खाता है, वह भगवान शिव की...' राजस्थान BJP प्रदेश अध्यक्ष ने राहुल गांधी को लेकर दिया विवादित बयान
BJP Attacked Rahul Gandhi: कांग्रेस नेता राहुल गांधी को लेकर राजस्थान बीजेपी के अध्यक्ष सीपी जोशी ने बड़ा बयान दिया है, जिसे विवादित भी कहा जा रहा है। सीपी जोशी ने कहा कि जो लोग गोमांस खाते हैं, वो संसद में भगवान शिव की तस्वीर दिखाते हैं। सीपी जोशी ने यह बयान पार्टी कार्यकर्ताओं की एक बैठक के दौरान दिया है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
सीपी जोशी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि दौसा में होने वाले विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी की ही जीत होगी। वहीं राहुल गांधी पर हमलावर रुख अपनाते हुए सीपी जोशी ने कहा कि हिंदू को आतंकी और हिंसक कहने पर बर्दाश्त नहीं करेंगे। बता दें कि राहुल गांधी ने संसद में अपने बयान में कहा था कि बीजेपी और RSS को गैर हिंदू बता दिया था।
राहुल गांधी पर जोसी ने उठाए सवाल
सीपी जोशी ने राहुल के खिलाफ आक्रामक रवैया अपनाते हुए कहा कि भारत चीन सीमा पर तनाव के बीच राहुल गांधी चीन के राजदूत से हाथ से हाथ मिलाकर बैठे रहे। भारत-पाकिस्तान की सीमा पर तनाव हो और पाकिस्तान के तलवे चाटे और कहे कि मोदी को हटाने के लिए तुम्हारा समर्थन चाहिए। उन्होंने कहा कि कोई हिंदू को आतंकी कह देगा, राम मंदिर का विरोध कर देगा, महामहिम राष्ट्रपति के रंग पर उपवास उड़ाएगा और हम चुप बैठे रहेंगे तो ऐसे काफिर लोग अपने सपनों में कामयाब होते रहेंगे।
ऐसे लोगों को पर होनी चाहिए कार्रवाई
विधानसभा उपचुनाव के पहले राहुल गांधी को लेकर उन्होंने बीजेपी कार्यकर्ताओं से कहा कि ऐसे लोगों पर कार्रवाई की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि दौसा को बजट में काफी कुछ मिला है। अब बीजेपी की टोली ही अब तक करेगी कि क्या-क्या विकास होना है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में विकास में देश और प्रदेश में कोई कमी नहीं रखी जाएगी।
बता दें कि अपने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष बनने के बाद अपने संबोधन के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी काफी आक्रामक नजर आए थे और उन्होंने बीजेपी और RSS पर तीखे कटाक्ष किए थे। वहीं राहुल गांधी के इन बयानों पर पीएम मोदी ने उनके लिए बालक बुद्धि शब्द का प्रयोग किया था लेकिन उनका एक बार भी नाम नहीं लिया था।