अगर BJP विधायक पर नहीं हुआ एक्शन तो अपना लूंगा इस्लाम',दलित कांग्रेस नेता ने सरकार को दी चेतावनी
अहमदाबाद,कांग्रेस के जूनागढ़ शहर एससी/एसटी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष राजेश सोलंकी ने मांग की है कि अगर उनके बेटे पर हमला करने के मामले में बीजेपी विधायक गीताबा जडेजा के बेटे समेत उनके पति पर एक्शन नहीं लिया गया, और उनका इस्तीफा नहीं मांगा गया, तो वे अपने पूरे परिवार के साथ इस्लाम घर्म अपना लेंगे। राजेश सोलंगा कांग्रेस के जूनागढ़ शहर की एससी/एसटी सेल के अध्यक्ष हैं और उनके बेटे संजय सोलंकी कांग्रेस की छात्र शाखा नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (एनएसयूआई) के नेता हैं।
बता दें कि मई महीने में कांग्रेस के दलित नेता के बेटे संजय सोलंकी पर हमला करने के मामले में गोंडल से बीजेपी विधायक गीताबा जडेजा के बेटे ज्योतिरादित्य सिंह उर्फ गणेश को गिरफ्तार किया गया था। ऐसे में राजेश सोलंकी जूनागढ़ जिला कलेक्टर के कार्यालय गए और राज्य सरकार से धर्म परिवर्तन की अनुमति लेने के लिए आवेदन पत्र एकत्र किए।
150 सदस्य अपना लेंगे इस्लाम
इससे पहले अपने बेटे संजय सोलंकी पर हुए हमले और विधायक के पति पर कार्रवाई की मांग को लेकर राजेश सोलंकी ने 6 जुलाई को ही कहा था कि अगर बीजेपी सरकार गीताबा और उनके पति जयराज सिंह जडेजा के खिलाफ कार्रवाई नहीं करती है तो वह और सोलंकी परिवार के करीब 150 सदस्य इस्लाम धर्म अपना लेंगे।
कांग्रेस नेता राजेश ने मांग की है कि 15 अगस्त तक भाजपा को गीताबा का इस्तीफा मांगना चाहिए और 30 और 31 मई की रात को संजय पर हमले में कथित भूमिका के लिए जयराजसिंह पर आईपीसी की धारा 120 बी (आपराधिक साजिश) के तहत मामला दर्ज करना चाहिए।
ज्योतिरादित्य सिंह के खिलाफ 31 मई को मामला दर्ज किया गया था, जब संजय ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। इस मामले में आरोप लगाया गया था कि विधायक के बेटे की गाड़ी चलाने को लेकर हुए विवाद के बाद ज्योतिरादित्य सिंह और अन्य ने जूनागढ़ से संजय सोलंकी का अपहरण कर लिया था।
विधायक के बेटे पर लगाए गंभीर आरोप
संजय ने शिकायत में आरोप लगाया कि उनके बेटे को आरोपी राजकोट जिले के गोंडल ले गए, पिस्तौल दिखाकर धमकाया, उसके कपड़े उतार दिए और मोबाइल फोन पर इसकी रिकॉर्डिंग करते हुए उसे माफी मांगने के लिए मजबूर किया। इस मामले में पुलिस ने ज्योतिरादित्य सिंह और 10 अन्य को हत्या के प्रयास और अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर लिया।
जानकारी के मुताबिक सभी आरोपी फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं। संजय के पिता राजेश ने आरोप लगाया कि ज्योतिरादित्य सिंह के पिता जयराज सिंह, जो गोंडल से तीन बार विधायक रह चुके हैं, उन्होंने भी संजय के अपहरण और हमले की साजिश में शामिल थे।
राजेश ने बुधवार को कलेक्टर कार्यालय के बाहर मीडियाकर्मियों से कहा है कि बीजेपी पिछले 25 सालों से गुजरात में शासन कर रही है और इस दौरान दलितों के खिलाफ अत्याचार की कम से कम 5,000 घटनाएं दर्ज की गई हैं। ऊना अत्याचार के पीड़ितों को आठ साल बाद भी न्याय नहीं मिला है। नागरिकों की सुरक्षा करना गुजरात सरकार का कर्तव्य है, लेकिन गोंडल गणेश, जो मौजूदा विधायक और पूर्व विधायक का बेटा है, ने मेरे बेटे का अपहरण कर लिया।
Comments