खाद्य सुरक्षा विभाग की मिलावटखोरों पर कार्रवाई निरंतर जारी लावन एवं गोरमी स्थित अवैध रूप से संचालित फैक्ट्रियों पर की छापामार कार्रवाई,
सचिन शर्मा
प्रखर न्यूज़ व्यूज एक्सप्रेस
दोनों प्रतिष्ठानों से 862 पानी की पैक्ड बोतल एवं 4500 खाली बोतलें जप्त की,
अवैधानिक रूप से संचालित दोनों प्रतिष्ठानों को किया सील्ड
भिण्ड,कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के निर्देशन एवं अभिहित अधिकारी खाद्य सुरक्षा प्रशासन भिण्ड के आदेश पर ग्राम लावन एवं गोरमी स्थित अवैध रूप से संचालित फैक्ट्रियों पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्रीमती रीना बंसल एवं कु. रेखा सोनी द्वारा छापामार कार्रवाई की गई। ग्राम लावन में मनीष राजपूत पुत्र श्री हीरा सिंह राजपूत द्वारा किनले न्यूट्रिएट्स वॉटर, ब्रिस्लेरी, ब्रिस्लेई, ईएसएम विथ मिंट फ्लेवर नाम से चार ब्रान्ड की पानी की बोतलें अवैधानिक रूप से पैक की जा रही थीं। साथ ही गोरमी वार्ड नंबर 05 स्थित शारदा बेबरेज के संचालक टोनी थापक पुत्र श्री विनोद थापक द्वारा प्योर पैकेज ड्रिंकिंग वॉटर के नाम से झूठे पते वाले रैपर लगाकर पानी की बोतलें पैक की जा रही थी। उक्त दोनों प्रतिष्ठानों के संचालकों द्वारा पानी की बोतलों पर झूठे वाले विभिन्न ब्रान्ड के रैपर उपयोग किए जा रहे थे। उक्त दोनों प्रतिष्ठानों से जांच हेतु पानी की बोतलों के नमूने लिए गए। दोनों प्रतिष्ठानों से 862 विभिन्न ब्रान्ड के झूठे रैपर वाली पानी की पैक्ड बोतल एवं 4500 खाली बोतलें जप्त की गई। जिनकी कीमत लगभग 40 हजार रूपये है। मौके पर मिले विभिन्न ब्रान्ड के झूठे वाले रैपर भी जप्त किए गए। अवैधानिक रूप से संचालित दोनों प्रतिष्ठानों को सील्ड किया गया।