मर्डर मिस्ट्री की सत्यता जानने के लिए मजिस्ट्रेट जांच में सहयोग लिए जनमानस से की गई अपील,
सुनील शर्मा
प्रखर न्यूज़ व्यूज एक्सप्रेस
उरई । अपर जिला मजिस्ट्रेट विशाल कुमार यादव ने बताया कि मृतक संतोष कुमार उर्फ मखन्चू नि० झलकारी बाई धर्मशाला के पास इन्द्रानगर, उरई की पत्नी श्रीमती सरिता द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर निर्भय सिंह उर्फ फंगे पुत्र भगवान, राधा पत्नी निर्भय सिंह उर्फ फंगे, राजकुमार पुत्र भगवान दास, आकाश पुत्र भगवान सिंह तथा कार्तिक उर्फ हरसा वाले के विरुद्ध थाना कोतवाली उरई में धारा 103(1), 3(5) बीएनएस के अन्तर्गत पंजीकृत मु0अ0सं0-106/2024 में प्रकरण की पूंछ-तांछ के दौरान उक्त घटना के संदिग्ध व्यक्ति राजकुमार पुत्र भगवानदास नि० इन्द्रानगर उरई जनपद जालौन की अचानक तबियत खराब होने पर जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गयी। उक्त राजकुमार पुत्र भगवानदास नि० इन्द्रानगर, उरई जनपद जालौन की संदिग्ध मृत्यु की मजिस्ट्रेटी जांच हेतु जिला मजिस्ट्रेट महोदय, जालौन के आदेश संख्या-813/18-जे०ए०. दिनांक 14 जुलाई, 2024 के द्वारा अधोहस्ताक्षरी को अधिकृत किया गया है।
अतएव सर्व साधारण को सूचित किया जाता है कि उक्त घटना से सम्बन्धित जिस किसी व्यक्त्ति/महिला के पास जो भी जानकारी हो, उसे इस कार्यालय में दिनांक 16-7-2024 से 15 दिवस के अन्दर लिखित एवं मौखिक रूप में प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें, ताकि उक्त घटना के सम्बन्ध में सार्थक जानकारी सामने आ सके तथा जिसके आधार पर न्यायसंगत जांच पूर्ण की जा सके।
उक्त घटना की मजिस्ट्रेटी जांच के सम्बन्ध में पूर्व में जारी सार्वजनिक विज्ञप्ति संख्या- 960/एसटी-एडीएम, दिनांक 16-7-2024 निरस्त की जाती है।
Comments