राज्य स्तरीय अनुसूचित जाति गौरव दिवस मनाने की तैयारी को लेकर सागर में बैठक
भोपाल। पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के जन्म दिन को “अनुसूचित जाति गौरव दिवस” के रूप में मनाने के लिए एवं श्री नारायण सिंह केसरी जन्म शताब्दी वर्ष सम्मान समारोह दिनाँक 1 अक्टूबर 2024 को रवींद्र भवन भोपाल में आयोजन किया जाना तय हुआ है जिसकी तैयारियो के लिये संभागीय बैठके आयोजित किया जाना है इसलिये दिनाँक
04 अगस्त 2024 को सागर संभाग की बैठक दोपहर 12 से 2 बजे तक होटल नव लेकव्यू चैतन्य हॉस्पिटल के पास तीली रोड सागर में आयोजित की जा रही है बैठक के मुख्यातिथि माननीय श्री नारायण सिंह केसरी जी एवं विशिष्ट अतिथि माननीय श्री प्रदीप लारिया जी विधायक नारायवली तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री नारायण कबीरपंथी जी पूर्व विधायक एवं पूर्व अध्यक्ष अनुसूचित जाति आयोग मध्यप्रदेश करेंगे
बैठक में संभागीय टीम का गठन किया जाना प्रस्तावित है आप अपने संभाग की बैठक में अवश्य पधारे ताकि उक्त कार्यक्रम को भव्यता प्रदान की जा सके आप सभी का बैठक में स्वागत है । कार्यक्रम के कार्यवाहक संयोजक इंजीनियर श्री आर. डी. सुमन ने सामाजिक लोगों से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में बैठक में पधारे।