केन्द्रीय कृषि और ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रतनपुर में किया पौधरोपण
अरुण कुमार शेंडे
प्रखर न्यूज़ व्यूज एक्सप्रेस
रायसेन पर्यावरण संरक्षण और संवर्धन हेतु शुरू किए गए एक पेड़ मॉ के नाम अभियान के तहत आज केन्द्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा रायसेन जिले के ग्राम रतनपुर में पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया उन्होंने नागरिकों से आव्हान किया कि सभी अधिक से अधिक पौधरोपण करते हुए पर्यावरण संरक्षण में अपनी सहभागिता निभाएं पौधरोपण के साथ ही उनकी देखभाल और सुरक्षा भी जरूरी है जिस प्रकार मॉ अपने बच्चे की देखभाल करती है उसी प्रकार हमें भी रोपित किए गए पौधे की देखभाल करनी है जिससे कि वह वृक्ष का आकार ले सकें केन्द्रीय मंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा शुरू किया गया एक पेड़ मॉ के नाम अभियान जन जन का अभियान बन गया है और नागरिक पर्यावरण के प्रति जागरूक हो रहे हैं तथा अधिक से अधिक पौधरोपण कर अपना योगदान दे रहे हैं इस अवसर पर सांची विधायक डॉ प्रभुराम चौधरी पूर्व मंत्री रामपाल सिंह कलेक्टर अरविंद दुबे पुलिस अधीक्षक विकास शहवाल डीएफओ श्री विजय कुमार श्री राकेश शर्मा तथा स्थानीय जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहे
Comments