'सरकारी कंपनियां बेचना तो आपने शुरू किया था', सिंधिया के सवाल पर कांग्रेस सांसद का जवाब, कहा- सुझाया आपने था

 


संसद में कांग्रेस सांसद द्वारा एयर फेयर को लेकर एक प्राइवेट बिल पेश किया गया. इस बिल पर चर्चा के दौरान कांग्रेस नेता गुरजीत सिंह औजला और ज्योतिरादित्य सिंधिया आपस में भिड़ गए.

नई दिल्ली. आज संसद में कांग्रेस सदस्य शफी परम्बिल द्वारा लाए गए एक प्राइवेट बिल पर बहस के दौरान कांग्रेस और बीजेपी के नेता आपस में भिड़ गए. इस बिल में हवाई किराए को रेग्युलेट करने के लिए एक कमिटी के गठन की मांग की गई थी. इसी पर चर्चा के दौरान बीजेपी के सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि कांग्रेस के समय में लिए एयरलाइंस इंडस्ट्री से जुड़े कई गलत कानून बनाए गए थे. उन्होंने कहा कि इसकी वजह से आगे आने वाली सरकार के हाथ बंध गए और वे किरायों को लेकर कुछ कर नहीं पाई.

 बेचने वाले 1 हो या 10, इससे ज्यादा हुई प्रॉपर्टी की वैल्यू तो भरना पड़ेगा 1 परसेंट TDS औजला और सिंधिया की बहस औजला ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, “सारे देश के पब्लिक सेक्टर यूनिट बेचक पूरे देश का प्राइवेट कर दिया गया. एयरपोर्ट की जो बात हो रही है, सारे अदानी के पास है…रेलवे के ऊपर लिखा है अदानी रेलवे.” इसी पर बीजेपी नेता और केंद्र सरकार में मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, “बेचने का काम तो इन्होंने ने ही शुरू किया था 2006 में. अब चिट भी मेरी और पट भी मेरी नहीं चलेगी.

Comments

Popular posts from this blog

शुजालपुर *कुर्सी तोड़ टी.आई रतन लाल परमार ऐसा काम ना करो ईमानदार एस.पी को बदनाम ना करो*

ट्रांसफर नीति पर अपने ही नियम तोड़ रहा एनएचएम ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन किए कम्नूटी हेल्थ ऑफिसर के ट्रांसफर

फल ठेले बाले ने नपा सीएमओ पर बरसाए थप्पड़, कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा वीडियो वायरल