इंद्रदेव नाराज किसानों को बारिश का बेसब्री से है इंतजार
अरुण कुमार शेंडे
प्रखर न्यूज़ व्यूज एक्सप्रेस
रायसेन सांची विधानसभा क्षेत्र सांची से अचानक गायब हुई बारिश से किसानों की चिंता बढ गई है तथा किसान अपनी धान व सोयाबीन की फसल मे व्यस्त हो चुके है परन्तु बरसात का पता नहीं चल पा रहा है बारिश न होने से किसानों की फसल प्रभावित होने का खतरा मंडराने लगा है वैसे तो बरसात का मौसम शुरू हो चुका है शुरू वादी दौर मे ऐसा दिखाई देने लगा कि बारिश अच्छी होगी परन्तु थोडी बहुत बारिश होते ही किसान अपनी धान एवं सोयाबीन की फसलों की तैयारी मे जुट पडे अब जब धान लगा दी गई एवं सोयाबीन की बोनी कर दी जब बारिश की जरूरत पडी तो बारिश थम गई एवं सूर्य देव चमकते दिखाई देने लगे इससे किसानों को तो चिंता हो ही गई वहीं गर्मी के तेवर बढने से लोगों को भी गर्मी से बचने मजबूर होना पड रहा हैं किसानोंको अपनी फसलों मे पानी की समस्या को देखते हुए बारिश का बेसब्री से इंतजार करना पड रहा है हालांकि आकाश मे उमडते घुमडते गडगढाते बादलों से कुछ उम्मीद बढने लगती हैं परन्तु तब निराशा हाथ लगती है जब बादल बिना बरसे आगे बढ जाते है जबकि किसानों की फसल बोयी जा चुकी हैं अब किसान आसमान की तरफ टकटकी लगाकर बारिश होने का इंतजार करने मजबूर हो चुका है