अनुसूचित जाति कांग्रेस विभाग के भोपाल जिलाध्यक्ष मेवालाल कनर्जी को बधाई
_________________________
मूलचन्द मेधोनिया पत्रकार भोपाल
_________________________
भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल नगर निगम में वार्ड क्रमांक 11 के लोकप्रिय जनसेवक, गरीब, वंचितों के हक व न्याय की आवाज उठाने वाले पूर्व पार्षद भाई श्री मेवालाल कनर्जी जो कि कांग्रेस के सक्रिय सदस्य होकर अनुसूचित जाति वर्ग के अधिकार हेतु सदैव समर्पित रहते है।
श्री मेवालाल कनर्जी संविधान बचाओ कल्याण समिति के प्रदेश अध्यक्ष एवं अम्बेडकरवादी विचारक है, जिनके सामाजिक व राजनैतिक सराहनीय कार्य को देखते हुए। प्रदेश की राजधानी भोपाल जिले का अध्यक्ष बनाया गया है। इनकी नियुक्ति से निश्चित रूप से भोपाल के अनुसूचित जाति वर्ग को अधिकाधिक कांग्रेस की विचारधारा से जोड़ने का काम होगा। इनके जिला अध्यक्ष मनोनीत होने पर अमर शहीद वीर मनीराम अहिरवार जी के पौता, वरिष्ठ पत्रकार व समाजसेवी मूलचन्द मेधोनिया ने अपने शहीद परिवार की ओर से कोटिशः ह्रदय से बधाई एवं शुभकामनाएं संप्रेषित कर अनुरोध किया है मध्यप्रदेश कांग्रेस 2023 विधानसभा में सन् 1942 के महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी अमर शहीद वीर मनीराम जी की यादगार में उनके जन्म स्थान चीचली तहसील गाडरवारा जिला नरसिंहपुर में विशाल मूर्ति और स्मारक बनाने हेतु *कांग्रेस वचन पत्र2023 में वचन दिया था* जिसे अनुसूचित जाति वर्ग में कांग्रेस की ओर से अधिकाधिक प्रचार -प्रसार कराये जाने का काम प्रथमिकता से कराया जाये ताकि अनुसूचित जाति वर्ग के महान क्रांतिकारी वीर मनीराम जी के सम्मान के गौरव मिलने पर कांग्रेस मजबूत हो।