लोगों को सुकून देने में माहिर कैलाश गोंड नागों का रेस्कू करने बाला बेरोजगार



  अरुण कुमार शेंडे 

प्रखर न्यूज़ व्यूज एक्सप्रेस 

रायसेन लोगों को सुकून देने में माहिर कैलाश गोंड नागों का रेस्कू करने करने में भी माहिर है जैसे ही बारिश के मौसम में अक्सर साँपों का निकलना आम बात है लेकिन जब ये साँप किसी के घर में या आँगन में निकलते है तो सभी को रायसेन में कैलाश गोंड की याद आती है और तत्काल कैलाश को फ़ोन कर बुलाया जाता है और उसके बाद साँप का रेस्कू शुरू होकर उसको पकड़ने के बाद ख़त्म होता है लेकिन आपको बता दें कि रायसेन नगर में एक कैलाश गोंड ही है जो साँपों का रेस्कू कर पाते है लेकिन कैलाश गोंड को अफ़सोस इस बात का है कि उन्हें नगर पालिका से या प्रसाशन से कभी कोई मदद नहीं मिलती जबकि बारिश के मौसम में भोपाल नगर निगम में भी साँपों को पकड़ने के लिए साँपों के विशेषज्ञों को रखा जाता है इन दिनो बारिश की शुरुआत में कई जगह अचानक जहरीले साँप निकलने की घटनाएं सामने आती है ऐसे में लोगो को इन जहरीले सांपो से सतर्क रहने की आवश्यकता है ऐसा ही वाक्या रायसेन नगर के बायपास रोड पर अंशिका हाइवे नेचर वैली फार्म हाउस पर देखने को मिला यहां एक 10 फिट से ज्यादा लंबा धमना प्रजाति का सांप लोहे को जाली में फंस गया जिसकी जानकारी मिलने पर रायसेन गोपालपुर निवासी सांपो को रेसस्कू करने वाले कैलाश को यहां बुलाया गया कैलाश आमतौर पर घरों और कही भी सांप पकड़ने में माहिर हैं उन्होंने करीब आधे घण्टे की मेहनत के बाद किसी तरह लोहे कि जाली में बुरी तरह फंस चुके सांप को सकुशल सुरक्षित तरीके से निकाल कर पकड़ लिया इस तरह एक सांप का लाइव रेस्कयू किया गया कैलाश फोन से सूचना पर बिना किसी फीस के यह काम समाज सेवा के रूप में कई सालों से करते आ रहे है जिसकी नगर में काफी प्रशंसा भी की जाती है लोगो ने उनकी इस समाज सेवा के लिये जिला प्रशासन से उन्हें सम्मानित करने की मांग की हैं लेकिन कैलाश का कहना है कि अपनी जान ख़तरे में डालकर में जहरीले साँपों की और इंसानों की जान बचाता हूँ उसके बाद भी नगर पालिका या स्थानीय प्रसाशन से किसी प्रकार की कोई मदद नहीं मिल रही है कैलाश ने नगर पालिका से नौकरी पर रखने की माँग की है


Popular posts from this blog

शुजालपुर *कुर्सी तोड़ टी.आई रतन लाल परमार ऐसा काम ना करो ईमानदार एस.पी को बदनाम ना करो*

ट्रांसफर नीति पर अपने ही नियम तोड़ रहा एनएचएम ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन किए कम्नूटी हेल्थ ऑफिसर के ट्रांसफर

फल ठेले बाले ने नपा सीएमओ पर बरसाए थप्पड़, कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा वीडियो वायरल