बकरी चराने को लेकर दो पक्षों में विवाद, एक का फूटा सिर दूसरा पहुंचा हवालात
अरुण यादव
प्रखर न्यूज़ व्यूज एक्सप्रेस
मड़वास चौकी के ग्राम पंचायत नदहा में बीते रविवार को बकरी खेत में घुस जाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया तथा दोनो तरफ़ से एक दुसरे को गली गलौज करने लगें विवाद इतना बढ़ गया की बात लाठी डंडे तक आ गई,और मारपीट में महिला के सिर में डंडा लग गया और घायल हो गई हालाकि इस पुरे मामले को लेकर मड़वास पुलिस ने एक आरोपी के खिलाफ़ मामला दर्ज़ कर जांच में जुट गई है।
मड़वास चौकी के नदहा में बिहिफी साहू पति रामप्रताप साहू की बकरी बार बार मनीष गुप्ता पिता तीरथ प्रसाद गुप्ता के खेत में जाकर भुट्टा तथा लगी सब्जी को खाने लगी,जिसको लेकर खेत मालिक मनीष गुप्ता पिता तीरथ प्रसाद गुप्ता ने बकरी बाधने को लेकर बोलने लगा, वही दुसरी बकरी मालिक बिहफी साहू पति रामप्रताप साहू की मनीष गुप्ता से बात बहस होने लगीं बकरी बाधने को लेकर दोनो तरफ से महिलाएं गली गलौज शुरू कर दी,इस दौरान मनीष गुप्ता आया और समझाने का प्रयास करने लगा लेकीन गली गलौज से बात इतनी बढ़ गई की गुस्साए मनीष ने हाथ में लिए लाठी से एक लाठी अंदाजे से मार दिया, क्यों की महिला बिहफि साहू अपने बाड़ी के अन्दर थी आरोपी मनीष को दिखाई नही दिया, जहा अंदाजे से मारी गई लाठी से महिला बिहफी साहू के सिर पर लग गया और सिर फट गया, पुरे मामले को लेकर मनीष गुप्ता पिता तीरफ प्रसाद गुप्ता के खिलाफ़ मारपीट का मामला दर्ज़ कर जांच में जुट गई है, वही ख़बर लिखे जाने तक मनीष की तरफ से कोई शिकायत दर्ज़ नही कराई गई है।
Comments