खाद्य मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने क्षेत्र वासियों को दी बड़ी सौगात :राहतगढ़ में खुलेगा लिंक कोर्ट , क्षेत्र वासियों को मिलेगी सुविधा
भोपाल। सागर जिले की सुरखी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत लगातार विकास कार्य हो रहे हैं। क्षेत्र वासियों के लिए निरंतर योजनाएं चल रही हैं ताकि क्षेत्र वासियों का अधिक से अधिक कार्य हो सके तथा उन्हें परेशान ना होना पड़े। इसी तारतम्य में सुरखी विधानसभा क्षेत्र के राहतगढ़ को बड़ी सौगात मिली है। अब राहतगढ़ तथा आसपास ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को न्यायालीन कार्यों के लिए उन्हीं के क्षेत्र में लिंक कोर्ट खोलने के उच्च न्यायालय जबलपुर में आदेश दिए हैं ।लिंक कोर्ट खुलने से क्षेत्र वासियों के लिए बड़ी सुविधा होगी साथ ही क्षेत्रीय अधिवक्ताओं के लिए भी यह एक बड़ी सौगात है। प्रदेश के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने क्षेत्र वासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा है कि राहतगढ़ वासियों के लिए लिंक कोर्ट बड़ी सौगात है। लंबे समय से क्षेत्र वासियों की मांग आ रही थी।माननीय उच्च न्यायालय ने आदेश जारी कर दिए हैं, इसका लाभ पूरे क्षेत्र को मिलेगा। क्षेत्रवासियों ने लिंक कोर्ट खुलने पर खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत का आभार व्यक्त किया है।
Comments