पुलिस भर्ती की तैयारी का लिया जायजा,जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने दो कालेजों का किया स्थलीय निरीक्षण


  सुनील शर्मा प्रखर न्यूज़ व्यूज एक्सप्रेस

        उरई । जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय व पुलिस अधीक्षक डॉ० दुर्गेश कुमार ने आज पुलिस भर्ती परीक्षा को नकल विहीन व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करने के लिए परीक्षा केंद्र सर्वोदय इण्टर कॉलेज व आचार्य नरेंद्र देव इंटर कॉलेज उरई का स्थलीय निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने परीक्षा आयोजित होने वाले कक्षों में सीसीटीवी कैमरा लगाने एवं उनके संचालन की स्थिति, कंट्रोल रूम, अभ्यर्थियों के बैठने हेतु सीटिंग प्लान, शौचालय, विधुत, पेयजल आदि का जायजा लिया एवं संबंधित केंद्र व्यवस्थापक को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त उन्होंने अभ्यर्थियों के परीक्षा केंद्र तक पहुंचाने के लिए प्रमुख स्थानों पर साइनेज बोर्ड लगवाने तथा पार्किंग आदि की व्यवस्था भी सुनिश्चित करने को कहा। परीक्षा के दौरान अभ्यर्थियों के बैग इत्यादि को रखने की भी व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था के भी कड़े इंतजाम किए गए हैं, जिससे परीक्षा को नकल विहीन व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराई जा सके। पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए प्रशासन के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। उन्होंने केंद्र व्यवस्थापक को निर्देशित किया कि गेट पर प्रॉपर तरीके से चेकिंग अवश्य कराई जाएगी।कक्षा में कक्ष निरीक्षक लगातार भ्रमणशील रहकर परीक्षा को संपन्न करेंगे। उन्होंने कहा कि परीक्षा केंद्रों के आसपास कोई भी फोटोकॉपी मशीन और साइबर कैफे इत्यादि दुकान नहीं खुली रहनी चाहिए। परीक्षा केंद्रों के आसपास संदिग्ध वाहनों पर भी निगाहे रखें परीक्षा केंद्रों के अंदर मोबाइल फोन या कोई भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस नहीं जाएगी, यह आप सभी लोग सुनिश्चित कर लें।

इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट अजीत कुमार जायसवाल, जिला विद्यालय निरीक्षक राजकुमार पंडित आदि सहित सम्बंधित अधिकारी मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

शुजालपुर *कुर्सी तोड़ टी.आई रतन लाल परमार ऐसा काम ना करो ईमानदार एस.पी को बदनाम ना करो*

ट्रांसफर नीति पर अपने ही नियम तोड़ रहा एनएचएम ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन किए कम्नूटी हेल्थ ऑफिसर के ट्रांसफर

फल ठेले बाले ने नपा सीएमओ पर बरसाए थप्पड़, कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा वीडियो वायरल