दतिया सातवें वेतनमान की तृतीय किस्त सहित चतुर्थ एवं पंचम किस्तों का भुगतान न किए जाने से नाराज जन शिक्षकों ने जिला पंचायत सीईओ कमलेश भार्गव को ज्ञापन सोपा


 सचिन शर्मा 

प्रखर न्यूज़ व्यूज एक्सप्रेस 

 दतिया // आज शनिवार को दतिया जिले के समस्त जन शिक्षकों द्वारा सातवें* वेतनमान की किस्तों के भुगतान न होने से नाराज़ एकजुट होकर प्रदेश के *मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन जिला पंचायत दतिया के मुख्य कार्यपालन अधिकारी कमलेश भार्गव को सोपा उल्लेखनीय* है कि शासन के आदेश अनुसार सातवें वेतनमान की 5 किस्तों का भुगतान इस वर्ष पूर्ण किया जाना था जिले के अधिकांश *शिक्षकों को इसका भुगतान पहले ही पूर्ण किया जा चुका है जबकि समग्र शिक्षा अभियान में कार्यरत जन* शिक्षकों को तृतीय चतुर्थ एवं पंचम किस्तों का भुगतान अभी तक नहीं किया गया है जन शिक्षकों का कहना है अगर मांगो का निराकरण *जल्द से जल्द नहीं किया गया तो जल्द ही न्यायालय की शरण लेगे ।। ज्ञापन के दौरान संजीव विश्वदेवा मानसिंह यादव* भागवत दांगी *नीरज श्रीवास्तव* अंबेश्वर त्रिपाठी मुकेश शर्मा चरण दिनकर मंसाराम अहिरवार राघवेंद्र प्रजापति रितु उपाध्याय साधना श्रीवास्तव मुकेश गुर्जर समस्त *बीएसी एवं सीएससी उपस्थित रहे ll*

Popular posts from this blog

शुजालपुर *कुर्सी तोड़ टी.आई रतन लाल परमार ऐसा काम ना करो ईमानदार एस.पी को बदनाम ना करो*

ट्रांसफर नीति पर अपने ही नियम तोड़ रहा एनएचएम ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन किए कम्नूटी हेल्थ ऑफिसर के ट्रांसफर

फल ठेले बाले ने नपा सीएमओ पर बरसाए थप्पड़, कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा वीडियो वायरल