दतिया सातवें वेतनमान की तृतीय किस्त सहित चतुर्थ एवं पंचम किस्तों का भुगतान न किए जाने से नाराज जन शिक्षकों ने जिला पंचायत सीईओ कमलेश भार्गव को ज्ञापन सोपा
सचिन शर्मा
प्रखर न्यूज़ व्यूज एक्सप्रेस
दतिया // आज शनिवार को दतिया जिले के समस्त जन शिक्षकों द्वारा सातवें* वेतनमान की किस्तों के भुगतान न होने से नाराज़ एकजुट होकर प्रदेश के *मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन जिला पंचायत दतिया के मुख्य कार्यपालन अधिकारी कमलेश भार्गव को सोपा उल्लेखनीय* है कि शासन के आदेश अनुसार सातवें वेतनमान की 5 किस्तों का भुगतान इस वर्ष पूर्ण किया जाना था जिले के अधिकांश *शिक्षकों को इसका भुगतान पहले ही पूर्ण किया जा चुका है जबकि समग्र शिक्षा अभियान में कार्यरत जन* शिक्षकों को तृतीय चतुर्थ एवं पंचम किस्तों का भुगतान अभी तक नहीं किया गया है जन शिक्षकों का कहना है अगर मांगो का निराकरण *जल्द से जल्द नहीं किया गया तो जल्द ही न्यायालय की शरण लेगे ।। ज्ञापन के दौरान संजीव विश्वदेवा मानसिंह यादव* भागवत दांगी *नीरज श्रीवास्तव* अंबेश्वर त्रिपाठी मुकेश शर्मा चरण दिनकर मंसाराम अहिरवार राघवेंद्र प्रजापति रितु उपाध्याय साधना श्रीवास्तव मुकेश गुर्जर समस्त *बीएसी एवं सीएससी उपस्थित रहे ll*