जीतू पटवारी का मोबाइल हैक, कांग्रेस नेता पहुंचे क्राइम ब्रांच, लगाया पेगासस जासूसी का आरोप
कांग्रेस कमेटी के मीडिया विभाग के अध्यक्ष मुकेश नायक ने कहा, जीतू पटवारी को एप्पल कंपनी की तरफ से अलर्ट मेल आया है. एप्पल ने ईमेल के जरिए फोन जासूसी को लेकर अलर्ट दिया है और कहा गया है कि आपका फोन हैक किया जा रहा है. आरोप लगाते हुए कहा, भाजपा हमारे अध्यक्ष के फोन से गोपनीय जानकारी हासिल करना चाहती है.
पेगासस सॉफ्टवेयर की मदद से की गई जासूसी
पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने अपना मोबाइल फोन हैक किए जाने का आरोप भी लगाया। उन्होंने कहा, 'पेगासस सॉफ्टवेयर की मदद से इस काम को अंजाम दिया गया है।'
पार्टी नेता जेपी धनोपिया ने कहा कि एपल कंपनी ने जीतू पटवारी को ई-मेल भेजकर फोन टैपिंग की जानकारी दी है। ई-मेल 3 दिन पहले आया था। उन्होंने पार्टी आलाकमान को सूचना दी। कांग्रेस नेतृत्व की सलाह पर अब साइबर सेल में शिकायत की गई है।
भाजपा ने कहा- ऐसे व्यक्ति का फोन क्यों हैक करेगा
भाजपा प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने 'X' पर लिखा, 'कितना बड़ा मजाक है कि कांग्रेस साइबर सेल में शिकायत दर्ज कर आरोप लगा रही है कि पीसीसी चीफ जीतू पटवारी का फोन हैक किया जा रहा है। इसमें भाजपा का हाथ हो सकता है। ऐसे व्यक्ति का कोई फोन हैक क्यों कराएगा, जिनके प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद 5 लाख से अधिक कार्यकर्ता, तीन विधायक और 22 हजार से अधिक पदाधिकारियों ने पार्टी छोड़ दी है।'
सलूजा ने आगे लिखा- जिनके नेतृत्व में लोकसभा चुनाव में कांग्रेस का खाता भी नहीं खुला, हाल ही में अमरवाड़ा उपचुनाव हारे, अपने गृह नगर इंदौर में कांग्रेस प्रत्याशी को नहीं रोक पाए, ऐसे व्यक्ति का फोन कोई क्यों हैक करेगा?
मामले में एडिशनल डीजीपी ने कही ये बात
साइबर सेल के एडिशनल डीजीपी ने बताया, कांग्रेस के एक प्रतिनिधिमंडल ने प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी की ओर से शिकायती पत्र दिया है. इसमें कहा गया है कि उन्हें ईमेल के जरिए जानकारी मिली है कि उनके मोबाइल में पेगासस सॉफ्टवेयर इंस्टॉल किया गया है. अब शिकायती पत्र मिलने के बाद मामले की जांच कराई जाएगी.
Comments