Featured Post

एक देश, एक चुनाव इसी कार्यकाल में लागू करेंगे- मोदी सरकार के 100 दिन पूरा होने पर अमित शाह का बड़ा ऐलान

Image
  Amit Shah: मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल के 100 दिन पूरे होने के उपलक्ष्य में गृह मंत्री अमित शाह ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया. इस दौरान अमित शाह से वन नेशन-वन इलेक्शन पर सवाल पूछा गया. अमित शाह ने कहा कि इसी सरकार के कार्यकाल में वन नेशन-वन इलेक्शन का बिल लाया जाएगा.  अमित शाह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाली राजग सरकार अपने मौजूदा कार्यकाल में ही वन नेशन-वन इलेक्शन को लागू करेगी. अमित शाह ने कहा, 'हमारी योजना इस सरकार के कार्यकाल के दौरान ही 'एक राष्ट्र, एक चुनाव' की व्यवस्था लागू करने की है.' प्रेस कॉन्फ्रेंस में शाह के साथ सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव भी मौजूद थे पीएम मोदी ने की थी जोरदार वकालत पिछले महीने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अपने संबोधन में प्रधानमंत्री मोदी ने 'एक राष्ट्र, एक चुनाव' की जोरदार वकालत की थी और कहा था कि बार-बार चुनाव होने से देश की प्रगति में बाधा उत्पन्न हो रही है. पीएम मोदी ने लाल किले की प्राचीर से अपने संबोधन में कहा था, 'देश को ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ के लिए आगे आना होगा. 'एक राष्ट्

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण की तैयारियों हेतु कार्यशाला सम्पन्न


 अरुण कुमार शेंडे 

प्रखर न्यूज़ व्यूज एक्सप्रेस 

 रायसेन राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण-2024 की तैयारियों के संबंध में रायसेन स्थित जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में आयोजित राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण कार्यशाला में कलेक्टर श्री अरविंद दुबे ने उपस्थित प्राचार्यो जनशिक्षकों एवं शिक्षकों से कहा कि सर्वेक्षण हेतु सभी पूरी लगन तथा मेहनत से तैयारी करें ताकि जिले को अधिक से अधिक अंक मिले और जिस उद्देश्य के लिए यह सर्वेक्षण कराया जा रहा है वह पूर्ण हो कलेक्टर श्री दुबे ने कहा कि राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण एनएएस द्वारा स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं की सीखने की उपलब्धि के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर बड़े पैमाने पर मूल्यांकन किया जाता है इसमें शिक्षा प्रणाली के दक्षता सूचकांक के रूप में बच्चों की प्रगति और अधिगम क्षमता का मूल्यांकन किया जाता है ताकि विभिन्न स्तरों पर सुधारात्मक कार्यो के लिए समुचित कदम उठाए जा सकें। उन्होंने कहा कि बच्चों को बेहतर और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिले इसके लिए शासन द्वारा विभिन्न योजनाएं तथा कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं शिक्षकों का दायित्व है कि बच्चों को गुणवत्तापूर्ण और बेहतर शिक्षा मिले तथा इसके लिए शिक्षक समर्पित भी हैं कार्यशाला में जिला पंचायत सीईओ श्रीमती अंजू पवन भदौरिया तथा स्कूल शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने भी संबोधित किया उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण केंद्र सरकार की ओर से कराया जाता है जिसके द्वारा स्कूली शिक्षा में उपलब्धियों को परखा जाता है यह एक राष्ट्रीय प्रतिनिधि सर्वेक्षण है जो स्कूली शिक्षा की प्रभावशीलता पर एक प्रणाली स्तर का प्रतिबिंब प्रदान करता है एनएएस के निष्कर्ष पूरे स्पेक्ट्रम और आबादी में प्रदर्शन की तुलना करने में मदद करते हैं जो उपचारात्मक हस्तक्षेप के लिए वांछनीय दिशा और क्षेत्रों में जाने के लिए इनपुट के रूप में काम करते हैं सर्वेक्षण के परिणाम छात्र-छात्राओं में सीखने की कमियों का निदान करने और शिक्षा नीतियों शिक्षण प्रथाओं और सीखने में आवश्यक हस्तक्षेपों को निर्धारित करने में मदद करती है इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी डीपीसी सहित स्कूलों के प्राचार्य जनशिक्षक और शिक्षक उपस्थित रहे

Comments

Popular posts from this blog

शुजालपुर *कुर्सी तोड़ टी.आई रतन लाल परमार ऐसा काम ना करो ईमानदार एस.पी को बदनाम ना करो*

ट्रांसफर नीति पर अपने ही नियम तोड़ रहा एनएचएम ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन किए कम्नूटी हेल्थ ऑफिसर के ट्रांसफर

फल ठेले बाले ने नपा सीएमओ पर बरसाए थप्पड़, कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा वीडियो वायरल