सरकार से बड़ा संगठन उपमुख्यमंत्री के बयान को ताकत दी प्रभारी होमगार्ड राज्यमंत्री धर्मवीर प्रजापति ने
सुनील शर्मा प्रखर न्यूज़ व्यूज एक्सप्रेस
उरई । जालौन के प्रभारीमंत्री होमगार्ड राज्यमंत्री धर्मवीर प्रजापति ने रविवार को कोंच रोड श्री राम पैलेस में पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक ली इसमें लोकसभा चुनाव के मिली पराजय की समीक्षा भी की । इसके उपरांत उन्होंने पत्रकार वार्ता की उन्होंने एक सवाल के जवाब में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के उस बयान को दोहराते हुए नजर आए जिसमे उन्होंने सरकार से बड़ा संगठन होता है वही होमगार्ड राज्यमंत्री ने कहा कि सरकार से बड़ा संगठन होता है उन्होंने कहा की संगठन की शक्ति से ही विधायक व सांसद चुने जाते है और इसके बाद सरकार बनती है इसलिए पहली भूमिका संगठन की होती है । उन्होंने कहा कि भाजपा बहुत बड़ी पार्टी है यहां संगठन की बैठकें होती रहती है अभी भी जो बैठक यहां हुई है इसमें भी लोकसभा चुनाव की समीक्षा हुई और आगे भी बैठकों का दौर चलता रहेगा 2027 की तैयारी शुरू कर दी है । एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा की कोई नेता किसी कार्य से यदि बैठक में नहीं आ सका तो इसका मतलब ये नही कि उनमें मतभेद चल रहा है उनका कहना प्रदेश के मुख्यमंत्री व उप मुख्यमंत्री में चल रही खींचतान से था । फिलहाल उन्होंने मनमुटाव का बचाव करते हुए आगे सपा को आगाह करते हुए कहा कि 2027 के भाजपा प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाएगी । हालांकि मुख्यमंत्री व उप मुख्यमंत्री के बीच खींचतान जग जाहिर हो चुकी है इसको पाटने की कोशिश भाजपा के नेता कर जरूर रहे है वही होमगार्ड राज्यमंत्री धर्मवीर प्रजापति ने किया वह भी केशव प्रसाद मौर्य की बातों को दोहराते नजर आए ।
Comments