शासन की मंशा के अनुरूप बच्चों की सुरक्षा सर्वोपरि,निर्धारित मानक पूर्ण होने पर दी जाय परिवहन की अनुमति । जिलाधिकारी


 सुनील शर्मा प्रखर न्यूज़ व्यूज एक्सप्रेस

        उरई । जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने कल देर शाम जिला विद्यालय यान परिवहन सुरक्षा समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में करते हुए सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

उन्होंने ने कहा कि मुख्यमंत्री के स्पष्ट निर्देश है कि बच्चों की सुरक्षा को सर्वोपरि रखते हुए विद्यालयों में शासन द्वारा निर्धारित मानक का पालन सुनिश्चित कराने के उपरान्त ही परिवहन संचालन की अनुमति प्रदान की जाय। जिलाधिकारी ने सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक तथा बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिया कि स्कूली बच्चों, शिक्षक-शिक्षिकाओं तथा बच्चों के अभिभावकों को सड़क सुरक्षा से सम्बन्धित नियमों के प्रति जागरूक करें। स्कूली बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए बच्चों के अभिभावकों को जागरूक करना भी महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि सभी अभिभावकों को कम से कम इस बात की जानकारी अवश्य होनी चाहिए कि उ0प्र0 मोटर यान नियमावली में स्कूली वाहनों के सम्बन्ध में कौन-कौन से मानक निर्धारित किये गये हैं। अभिभावकों के जागरूक होने से कोई भी वाहन/स्कूली वाहन संचालक स्कूली बच्चों के परिवहन में नियम विरुद्ध वाहनों का प्रयोग नहीं कर सकेंगे। एजेंडा बिंदुओं पर विस्तार पूर्वक समीक्षा कर निर्देश दिए कि सभी विद्यालयी वाहनों का फिटनेस टेस्ट करा लिया जाए। बिना फिटनेस के संचालित वाहनों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि विद्यालय से इस आशय का प्रमाण पत्र भी प्राप्त किया लिया कि उनके विद्यालय में कोई भी वाहन बिना फिटनेस एवम् आवश्यक प्रपत्रों के संचालित नहीं हो रहा है। उन्होंने कहा कि स्कूल वाहन के चालकों व परिचालकों एवं व्यवसायिक वाहन चालकों के नेत्र/स्वास्थ्य परीक्षण नियमित रूप से कराया जाए वाहनों के चालकों व परिचालिकों का सत्यापन कराए जाने के निर्देश भी दिए।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी राजेन्द्र कुमार श्रीवास, नगर मजिस्ट्रेट अजीत कुमार जायसवाल, सचिव, जिला विद्यालय यान परिवहन सुरक्षा समिति/सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी, राजेश कुमार, श्री सुरेश कुमार, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन), जिला विद्यालय निरीक्षक राजकुमार पंडित सहित सभी सम्बंधित अधिकारी मौजूद रहे।

Popular posts from this blog

शुजालपुर *कुर्सी तोड़ टी.आई रतन लाल परमार ऐसा काम ना करो ईमानदार एस.पी को बदनाम ना करो*

ट्रांसफर नीति पर अपने ही नियम तोड़ रहा एनएचएम ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन किए कम्नूटी हेल्थ ऑफिसर के ट्रांसफर

फल ठेले बाले ने नपा सीएमओ पर बरसाए थप्पड़, कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा वीडियो वायरल