Featured Post

एक देश, एक चुनाव इसी कार्यकाल में लागू करेंगे- मोदी सरकार के 100 दिन पूरा होने पर अमित शाह का बड़ा ऐलान

Image
  Amit Shah: मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल के 100 दिन पूरे होने के उपलक्ष्य में गृह मंत्री अमित शाह ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया. इस दौरान अमित शाह से वन नेशन-वन इलेक्शन पर सवाल पूछा गया. अमित शाह ने कहा कि इसी सरकार के कार्यकाल में वन नेशन-वन इलेक्शन का बिल लाया जाएगा.  अमित शाह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाली राजग सरकार अपने मौजूदा कार्यकाल में ही वन नेशन-वन इलेक्शन को लागू करेगी. अमित शाह ने कहा, 'हमारी योजना इस सरकार के कार्यकाल के दौरान ही 'एक राष्ट्र, एक चुनाव' की व्यवस्था लागू करने की है.' प्रेस कॉन्फ्रेंस में शाह के साथ सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव भी मौजूद थे पीएम मोदी ने की थी जोरदार वकालत पिछले महीने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अपने संबोधन में प्रधानमंत्री मोदी ने 'एक राष्ट्र, एक चुनाव' की जोरदार वकालत की थी और कहा था कि बार-बार चुनाव होने से देश की प्रगति में बाधा उत्पन्न हो रही है. पीएम मोदी ने लाल किले की प्राचीर से अपने संबोधन में कहा था, 'देश को ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ के लिए आगे आना होगा. 'एक राष्ट्

दिग्विजय सिंह ने दायर की याचिका, लोकसभा चुनाव में ईवीएम अनियमितता का लगाया आरोप



कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह ने मंगलवार (16 जुलाई) को मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय में एक याचिका दायर कर राजगढ़ में लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान अनियमितताओं का आरोप लगाया, जहां वह भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के रोडमल नागर से लगभग 1,46,089 मतों के अंतर से हार गए थे।

दिग्विजय सिंह ने दावा किया कि इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) में गड़बड़ी की गई। दिग्विजय सिंह के कार्यालय ने मीडिया को बताया कि अपनी याचिका में मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने चुनाव के दौरान हुई अनियमितताओं के बारे में सिलसिलेवार तरीके से बताया हैं और आरोप लगाया है कि निर्वाचन क्षेत्र में चुनाव मानदंडों का पालन नहीं किया गया। 

सिंह के वकील संजय अग्रवाल ने कहा कि याचिका में आरोप लगाया गया है कि चुनाव के दौरान भारत के संविधान के साथ-साथ जनप्रतिनिधित्व अधिनियम का उल्लंघन किया गया है और चुनाव रद्द करने की मांग की गई है। उन्होंने कहा कि याचिका में ईवीएम की जांच और सत्यापन पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा पारित निर्देशों का पालन चुनाव आयोग द्वारा ना किए जाने के मुद्दे को भी उजागर किया गया है।

राजगढ़ चुनाव में अनियमितताओं पर बोले दिग्विजय सिंह 

कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह मीडिया से बात करते हुए कहा, "हमारे पास कुछ सवाल हैं जिनका चुनाव आयोग जवाब नहीं दे रहा है। आयोग ने सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों का उल्लंघन किया है। अगर आप आम लोगों से उनकी राय पूछें तो 60-70 प्रतिशत लोगों का कहना है कि चुनाव ईवीएम के ज़रिए नहीं कराए जाने चाहिए। इसलिए, मैंने (मध्य प्रदेश) हाई कोर्ट में एक याचिका दायर की है और हम उन बिंदुओं पर सबूत पेश करेंगे जो हमने कोर्ट के सामने पेश किए हैं।"

दिग्विजय सिंह ने आगे कहा कि चुनाव आयोग 26 अप्रैल को सर्वोच्च न्यायालय द्वारा दिए गए फैसले का पालन नहीं कर रहा है। उन्होंने कहा, "ऐसे कई मुद्दे हैं, जिन पर मैं तकनीकी आधार पर याचिका दायर कर रहा हूं। जब हम वोट देते हैं, तो यह हमारा अधिकार है कि वोट सही जगह जाए और इसकी गिनती हो। चुनाव स्वतंत्र और निष्पक्ष होने चाहिए।"

Comments

Popular posts from this blog

शुजालपुर *कुर्सी तोड़ टी.आई रतन लाल परमार ऐसा काम ना करो ईमानदार एस.पी को बदनाम ना करो*

ट्रांसफर नीति पर अपने ही नियम तोड़ रहा एनएचएम ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन किए कम्नूटी हेल्थ ऑफिसर के ट्रांसफर

फल ठेले बाले ने नपा सीएमओ पर बरसाए थप्पड़, कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा वीडियो वायरल