बेगमगंज के जनपद सभागार में संपन्न हुआ पंचायत पदाधिकारीयों के संवेदीकरण
अरुण कुमार शेंडे
प्रखर न्यूज़ व्यूज एक्सप्रेस
रायसेन बेगमगंज तहसील में भारतीय मानक ब्यूरो भोपाल शाखा कार्यालय के तत्वाधान मे मुख्य कार्यपालं अधिकारी जिला पंचायत व श्रीधर पांडेय मानक संवर्धन अधिकारी बीआईएस भोपाल के निर्देशन मे ग्राम पंचायत के सचिव व सरपंचों के लिए एक दिवसीय संवेदिकरण कार्यक्रम का ब्लॉक स्तरीय आयोजन जनपद पंचायत बेगमगंज किया गया कार्यकरम का उद्देश्य सरकारी योजनयो मे भारतीय मानकों द्वारा बनाए गए उत्पादों को इस्तेमाल को प्राथमिकता देना था भारतीय मानक ब्यूरो देश का राष्ट्रीय मानक निकाय है जो उत्पादो के लिए मानक तैयार करती है मानकों के आधार पर बने उत्पादों पर आई एस आई मार्क या स्वॉर्म आभूषणों मे हालमार्क आदि लगाया जाता है जो गुणवत्ता सुनिश्चित करते है यह प्रशिक्षण कार्यक्रम बेनिसन हेल्पिंग सोशल वेलफेयर सोसायटी के सहयोग से सम्पन्न किया गया कार्यक्रम मे प्रशिक के रूप मे श्लेषा शुक्ला ने भारतीय मानक ब्यूरो भोपाल शाखा कार्यालय ने कार्यक्रम के उद्देश्य के बारे में ऑनलाइन माध्यम से जानकारी दी उन्होंने अनुरूपता मूल्यांकन हॉलमार्किंग अपने मानकों को जानें विभिन्न मानक प्रचार गतिविधियों ग्राम पंचायतों को भेजे गए पत्र आदि सहित बीआईएस की गतिविधियों पर विस्तृत प्रस्तुति साझा की। बीआईएस द्वारा की गई नई पहलों पर भी प्रकाश डाला गया उन्होंने सभी विभागों से संबंधित उत्पाद विशेषतः पंचायत राज व ग्रामीण विकास से संबंधित मानकों की जानकारी दी कार्यक्रम मे आईएसआई चिह्नित उत्पादों और हॉलमार्क आभूषणों की प्रामाणिकता की जांच करने के लिए उदाहरण के माध्यम से बीआईएस केयर ऐप का भी प्रदर्शन किया और शिकायतें भी दर्ज की प्रक्रिया को समझाया गया उपयोगकर्ता केंद्रित मानकों की सूची भी दिखाई गई व संबंधित महत्वपूर्ण मानकों पर भी चर्चा की गयी जिला पंचायत सीईओ सरपंच व सचिवों ने जमीनी स्तर पर सक्रिय रूप से संलग्न होने पर बीआईएस द्वारा की गई पहल के प्रयासों की सराहना की उन्होंने उपभोक्ता सुरक्षा और गुणवत्ता आश्वासन सुनिश्चित करने में संस्था द्वारा निभाई गई महत्वपूर्ण भूमिका को सराहा कार्यक्रम में बड़ी संख्या में प्रतिभागी उपस्थित हुए
सिलवानी ब्लॉक के ब्लॉक स्तरीय पंचायत पदाधिकारी के संवेदीकरण का आयोजन जनपद पंचायत बेगमगंज के सभागार में संपन्न हुआ जिसमें भारतीय मानक ब्यूरो के मानक के बारे उनकी टीम ने जनपद पंचायत उदयपुरा के सीईओ
Comments