वातानुकूलित बनेगा जिला अस्पताल का ओपीडी पर्चा काउंटर कक्ष, मिली मंजूरी
जिला चिकित्सालय का निरीक्षण करते जिलाधिकारी
सुनील शर्मा
प्रखर न्यूज़ व्यूज एक्सप्रेस
उरई। जिला अस्पताल में पर्चा बनवाने के लिए लाइन में लगाकर पसीना बहा रहे मरीजों को अब काफी सहूलियत होगी। जिला अस्पताल की ओपीडी में बने पर्चा काउंटर को जल्दी ही वातानुकूलित किया जाएगा। जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय की पहल पर इसको लेकर मंजूरी प्रदान कर दी गई है। जल्दी ही मरीजों और तीमारदारों को इसका लाभ मिलेगा।
जिला अस्पताल में प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में मरीज इलाज के लिए पहुंचते लेकिन ओपीडी में बने पर्चा काउंटर पर लंबी लाइन लगाने से भीषण गर्मी में उनको काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इस उमस भरी गर्मी में तो मरीज और तीमारदारों के पसीने छूट रहे हैं लेकिन जल्दी ही उनको अब इस समस्या से निजात मिलेगी। जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडेय की पहल पर ओपीडी में पर्चा काउंटर कक्ष जल्दी ही वातानुकूलित किया जाएगा। इससे यहां पर आने वाले मरीजों का सहूलियत होगी। अस्पताल में मरीजों को हरसंभव सहायता मुहैया कराई जाएगी।
Comments