प्राइवेट डॉक्टर जांच दल देखकर भागा क्लीनिक किया सील मचा हड़कंप स्वास्थ्य विभाग राजस्व और पुलिस दल ने की कार्रवाई
अरुण कुमार शेंडे
प्रखर न्यूज़ व्यूज एक्सप्रेस
रायसेन जिले के बेगमगंज तहसील वह पूरे रायसेन जिले में इस वक्त जिले भर में छापेमारी वह प्राइवेट क्लीनिक सील करने की कार्रवाई की जा रही है गैर मान्यता धारी चिकित्सकों क्लिनिको झोलाछाप डॉक्टरों पर लगाम कसने के लिए मुख्यमंत्री मोहन यादव के निर्देश के बाद जिला स्वास्थ्य अधिकारी के निर्देश पर राजस्व स्वास्थ्य एवं पुलिस विभाग के संयुक्त दल द्वारा कबीट चौराहा स्थित राज क्लिनिक पर छापा मारा तो वहां मौजूद डॉक्टर पहलाद मंडल दल को देखकर दौड़ लगाकर भाग गए वे वहां पर एक बच्ची के कान का इलाज कर रहे थे क्लीनिक में किसी भी तरह के दस्तावेज उपलब्ध नहीं थे और कुछ प्रतिबंधात्मक दवाएं मिलने से क्लिनिक को सील कर दिया गया कार्रवाई की जानकारी नगर में फैलते ही कई प्राइवेट चिकित्सक अपने क्लीनिक के शटर लगाकर भूमिगत हो गए ऐसे ही कुछ क्लिनिको डा. रवि विश्वास आदर्श क्लिनिक का पंचनामा बनाकर उन्हें दस्तावेज प्रस्तुत करने का नोटिस चस्पा करते हुए क्लिनिक सील किए गए हैं वहीं सिविल अस्पताल के सामने संचालित कादरी क्लीनिक का रजिस्ट्रेशन रिन्यू नहीं होने और यूनानी के स्थान पर एलोपैथिक इलाज करते पाए जाने पर क्लिनिक सील किया गया है जांच दल की संयुक्त कार्रवाई से पूरे शहर में हड़कंप मचा हुआ है क्योंकि कई डॉक्टरों के पास चिकित्सा का पंजीयन तो है लेकिन उनके पास क्लिनिक संचालित करने का रजिस्ट्रेशन नहीं होने के कारण भी वे नए कानून के दायरे में आ रहे है जांच दल में सीबीएमओ दिनेश गुप्ता नायब तहसील दार महेंद्र राजपूत बीपीएम जय सिंह, शाहिद कुरेशी सहित अन्य स्टॉप शामिल था जांच दल की संयुक्त कार्रवाई से पूरे शहर में हड़कंप मचा हुआ है। क्योंकि कई डॉक्टरों के पास चिकित्सा का पंजीयन तो है लेकिन उनके पास क्लिनिक संचालित करने का रजिस्ट्रेशन नहीं होने के कारण भी वे नए कानून के दायरे में आ रहे है। जांच दल में सीबीएमओ दिनेश गुप्ता, नायब तहसीलदार महेंद्र राजपूत, बीपीएम जय सिंह, शाहिद कुरेशी सहित अन्य स्टॉप शामिल था
जांच दल की संयुक्त कार्रवाई से पूरे शहर में हड़कंप मचा हुआ है। क्योंकि कई डॉक्टरों के पास चिकित्सा का पंजीयन तो है लेकिन उनके पास क्लिनिक संचालित करने का रजिस्ट्रेशन नहीं होने के कारण भी वे नए कानून के दायरे में आ रहे है। जांच दल में सीबीएमओ दिनेश गुप्ता, नायब तहसीलदार महेंद्र राजपूत, बीपीएम जय सिंह, शाहिद कुरेशी सहित अन्य स्टॉप शामिल था।
Comments