कांग्रेस प्रवक्ता की जीतू पटवारी के खिलाफ अब खुली चिट्‌ठी:फूल छाप कांग्रेसी सक्रिय,कैलाश विजयवर्गीय पर साधा निशाना

 



विधानसभा के बाद लोकसभा में करारी हार के बाद इंदौर कांग्रेस में सबकुछ ठीक नहीं है। ताजा मामला प्रदेश प्रवक्ता अमिनूल सूरी की सोशल मीडिया पोस्ट का सामने आया है। उन्होंने कहा कि 'इंदौर में कांग्रेस के निष्ठावान कार्यकर्ताओं का सिर तब शर्म से झुक गया है, जब विजयवर्गीय के गांधी भवन आने से कांग्रेस के नेताओं ने जो किया, उससे फिर सिद्ध हुआ कि पार्टी गई तेल लेने..।' डाॅ. सूरी ने और भी बहुत कुछ लिखकर दर्द जाहिर किया है।
इससे चार दिन पहले, गुजरात कांग्रेस के जनरल सेक्रेटरी और इंदौर के पूर्व पर्यवेक्षक निमिष शाह ने कई कांग्रेसी नेताओं को 'फूलछाप कांग्रेसी' बताया। फिर 16 जुलाई को व्यापारी प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष अजय चौरडिया ने प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी के खिलाफ प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी।


मप्र कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता डॉ. अमिनूल सूरी ने कांग्रेस आलाकमान के नाम खुला पत्र लिखा है। इसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी पोस्ट किया है। पत्र में सूरी ने लिखा है कि 'यह देख कर कांग्रेस का निष्ठावान कार्यकर्ता दुखी है कि जो व्यक्ति राहुल गांधी को पप्पू कहता है। जो व्यक्ति कांग्रेस लोकसभा प्रत्याशी को खुलेआम दबावपूर्वक चुनाव उठवा लेता है, वो व्यक्ति मोदी सरकार के पौधारोपण का निमंत्रण देने आया है और यह हंसते हुए निमंत्रण स्वीकार करते हैं।'

उन्होंने लिखा कि 'कुछ फूलछाप कांग्रेसियों ने कांग्रेस दफ्तर गांधी भवन में कैलाश विजयवर्गीय का पलकें बिछा कर स्वागत किया। वह व्यक्ति जिसने 45 दिन पहले गंदी राजनीति खेलते हुए बलपूर्वक कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी का फार्म उठवाया। लोकतंत्र की खुलेआम हत्या की और कांग्रेस पार्टी को लोकसभा चुनाव में प्रत्याशीविहीन कर दिया। वो व्यक्ति आज कांग्रेस दफ्तर गांधी भवन में बैठ कर कांग्रेसियों को लोकतंत्र की मर्यादा का पाठ पढ़ाते हुए कह रहा था कि लोकतंत्र में स्वस्थ राजनीति होना चाहिए।

डॉ. सूरी ने आगे लिखा कि वहां मौजूद कांग्रेसियो में किसी की हिम्मत नहीं हुई कि उनसे पलट कर पूछे कि माननीय आपने जो गंदी राजनीति की शुरुआत की, उसका क्या? आपने लाखों लोगों के प्रत्याशी चयन के अधिकार को छीना, उसका क्या?

दावा- जीतू पटवारी के निर्देश पर हुआ मंत्री विजयवर्गीय का स्वागत

सूरी यहां नहीं रुके। उन्होंने लिखा कि 'लोकतंत्र की हत्या करने वालों से प्रश्न पूछने के स्थान पर कांग्रेसी कैलाश विजयवर्गीय से अपने व्यक्तिगत संबंधों का खुलेआम बयान कर रहे थे। कांग्रेस अध्यक्ष सुरजीत चड्डा बड़े प्रफुल्लित होते हुए बता रहे थे कि मैं कैलाशजी का भतीजा हूं। आज उनका फ़ोन आया और इन्होंने गांधी भवन आने को कहा। मैंने कहा कि जरूर आइए, आपका स्वागत है। कांग्रेस कार्यालय गांधी भवन में मौजूद लोगों ने बताया कि सुरजीत चड्डा कह रहे थे कि प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने भी उन्हें कहा है कि कैलाश जी स्वागत करने के निर्देश दिए थे कि फूल-माला, नाश्ता चाय-कॉफी सब व्यवस्था रखना..।'

जो इस कुकृत्य में शामिल है उन पर निर्देशात्मक कार्रवाई की जाए- सूरी

सूरी ने आगे पत्र में लिखा है कि कैलाश विजयवर्गीय गांधी भवन क्या आए इंदौर कांग्रेस के नेता अपनी संस्कृति ही भूल गए। सूत की माला की बजाय फूलों के गुलदस्ते से स्वागत किया गया। गांधीजी की मूर्ति पर माल्यार्पण कराना भी उचित नहीं समझा। मैं हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लीका अर्जुन खड़गे एवं हमारे नेता राहुल गांधी से आग्रह करुंगा कि जो इस कुकृत्य में शामिल है, उन पर कार्रवाई की जाए।

पटवारी को बीजेपी से मेल जोल में कोई दिक्कत नहीं

सूरी ने पत्र में आगे लिखा है कि इंदौर शहर मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी का गृह क्षेत्र है। अगर यहां ऐसा होगा तो गलत मैसेज जाएगा कि जीतू पटवारी का बीजेपी से मेल-जोल में कोई दिक़्कत नहीं है। बीजेपी नामांकित कार्यक्रम में शामिल होने में कोई आपत्ति नहीं है, अन्य कार्यकर्ता यही प्रेरणा लेकर बीजेपी के कार्यक्रम में आना जाना और बीजेपी के नेताओं का कांग्रेस कार्यालय में स्वागत करने लगेंगे।



Popular posts from this blog

शुजालपुर *कुर्सी तोड़ टी.आई रतन लाल परमार ऐसा काम ना करो ईमानदार एस.पी को बदनाम ना करो*

ट्रांसफर नीति पर अपने ही नियम तोड़ रहा एनएचएम ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन किए कम्नूटी हेल्थ ऑफिसर के ट्रांसफर

फल ठेले बाले ने नपा सीएमओ पर बरसाए थप्पड़, कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा वीडियो वायरल