मंत्री के नाम से फेक फेसबुक अकाउंट, पैसों की डिमांड; राकेश सिंह ने साइबर सेल में की शिकायत

 


मध्य प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह के नाम से एक फर्जी फेसबुक प्रोफाइल बनाकर लोगों से पैसे मांगे जाने की घटना सामने आई है. इस धोखाधड़ी की जानकारी मिलने के बाद मंत्री ने सोशल मीडिया पर फर्जी प्रोफाइल का स्क्रीनशॉट शेयर किया और लोगों से सतर्क रहने की अपील की. ​​उन्होंने इस मामले में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. मामले की जांच अभी जारी है. इस घटना के चलते लोगों को फर्जी प्रोफाइल और धोखाधड़ी से बचने के लिए सतर्क रहने की सलाह दी जा रही है.

PWD मंत्री राकेश सिंह ने एक्स पोस्ट पर दी जानकारी

पीडब्ल्यूडी मंत्री राकेश सिंह ने अपने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा कि ' किसी असामाजिक तत्व द्वारा मेरे नाम का फ़र्ज़ी अकाउंट बना कर पैसों की मांग की जा रही है. इसकी शिकायत police को की जा चुकी है. आपसे निवेदन है कि आप सभी सतर्क रहें'.उन्होंने इसका स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है जिसमें देखा जा सकता है कि किस तरह जालसाज मंत्री के नाम पर लोगों को ठग रहा था. बता दें कि राकेश सिंह मध्य प्रदेश सरकार में पीडब्ल्यूडी मंत्री होने के साथ-साथ वरिष्ठ बीजेपी नेता भी हैं. ऐसे में सोशल मीडिया पर उनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग है.

Popular posts from this blog

शुजालपुर *कुर्सी तोड़ टी.आई रतन लाल परमार ऐसा काम ना करो ईमानदार एस.पी को बदनाम ना करो*

ट्रांसफर नीति पर अपने ही नियम तोड़ रहा एनएचएम ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन किए कम्नूटी हेल्थ ऑफिसर के ट्रांसफर

फल ठेले बाले ने नपा सीएमओ पर बरसाए थप्पड़, कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा वीडियो वायरल