राहुल के पास पहुंचा धार युवक कांग्रेस अध्यक्ष का मामला, पार्टी नेताओं में मची खलबली
बिना कारण अपदस्थ किए गए धार जिला युवक कांग्रेस अध्यक्ष करीम कुरैशी ने अपनी व्यथा कांग्रेस नेता राहुल गांधी के सामने बयान की है। उन्होंने राहुल को किए ईमेल में पूरी स्थिति से अवगत कराते हुए व्यवस्था देने की गुजारिश की है।
बिना शिकायत, सूचना और सुनवाई के धार युवक कांग्रेस अध्यक्ष को पद से हटाए जाने का मामला अब दिल्ली पहुंच गया है। लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस नेता राहुल गांधी से इसकी शिकायत की गई है। शिकायत के बाद दिल्ली से भोपाल तक घनघनाते फोन कॉल्स ने प्रदेश कांग्रेस के नेताओं में खलबली मचा दी है। इसकी प्रतिक्रिया में अब यह नेता युवक कांग्रेस अध्यक्ष को धमकाने लगे हैं।
सूत्रों के मुताबिक बिना कारण अपदस्थ किए गए धार जिला युवक कांग्रेस अध्यक्ष करीम कुरैशी ने अपनी व्यथा कांग्रेस नेता राहुल गांधी के सामने बयान की है। उन्होंने राहुल को किए ईमेल में पूरी स्थिति से अवगत कराते हुए व्यवस्था देने की गुजारिश की है। करीम कुरैशी ने इस ईमेल में अपना राजनीतिक ट्रैक रिकॉर्ड दर्शाते हुए यह भी बताया है कि वे धार नगर पालिका परिषद में नेता प्रतिपक्ष की हैसियत से पार्टी का काम कर रहे हैं। उन्होंने लिखा है कि नेता प्रतिपक्ष या युवक कांग्रेस अध्यक्ष रहते हुए न तो उन पर कोई लांछन लगा और न ही उनके खिलाफ अब तक कोई शिकायत ही हुई है। ऐसे में बिना किसी कारण, बिना कोई सूचना के किसी निर्वाचित पदाधिकारी को पद से हटाया जाना न्याय संगत नहीं है। करीम ने राहुल गांधी से इस मामले में हस्तक्षेप करने की गुहार लगाई है।
भोपाल में मची खलबली
सूत्रों का कहना है कि राहुल गांधी को मेल द्वारा शिकायत किए जाने के बाद मप्र कांग्रेस कमेटी में खलबली का माहौल है। बताया जा रहा है कि मेल के बाद दिल्ली से भोपाल आई खबरों के बाद कांग्रेस संगठन के एक आला पदाधिकारी ने करीम कुरैशी को कॉल पर धमकाया है। उनका कहना था कि अगर पार्टी में काम करना है तो इस तरह हंगामा करना बंद कर दो। पदाधिकारी ने इस बात के संकेत भी दिए कि उनके ईमेल के बाद दिल्ली से जवाब तलब किए जा रहे हैं।
दिल्ली में धरने की तैयारी में करीम
सूत्रों का कहना है कि अपने ही संगठन द्वारा किए गए छलावे से करीम कुरैशी हताश हैं। वे प्रदेश के नेताओं की इस हठधर्मिता के खिलाफ दिल्ली में धरना करने की तैयारी में हैं। वे जल्द ही दिल्ली जाकर अपनी व्यथा राहुल गांधी को सुनाएंगे।