सूखाकरार ग्राम में ग्रामीणों को विकास की मुख्य धारा से जोड़ने शिविर लगाकर दी गईं योजनाओं की जानकारी
अरुण कुमार शेंडे
प्रखर न्यूज़ व्यूज एक्सप्रेस
09 ग्रामीणों का शिविर स्थल पर ही बनाया गया आधार कार्ड
रायसेन जिले की सांची जनपद के ग्राम सूखाकरार में जिला प्रशासन द्वारा ग्रामीणों को विकास की मुख्य धारा से जोड़ने हेतु योजनाओं की जानकारी देने तथा समस्याओं के निराकरण के लिए बुधवार को शासकीय प्राथमिक विद्यालय प्रांगण में शिविर आयोजित किया गया शिविर में सांची विधायक डॉ प्रभुराम चौधरी जिला पंचायत अध्यक्ष श्री यशवंत मीणा कलेक्टर श्री अरविंद दुबे सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि और अधिकारी शामिल हुए शिविर में विभिन्न विभागों से संबंधित 165 आवेदन प्राप्त हुए जिन्हें संबंधित विभागों को निराकरण हेतु प्रेषित किया गया शिविर में विधायक डॉ चौधरी ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार द्वारा समाज के प्रत्येक वर्ग के कल्याण और विकास के लिए अनेकों योजनाएं चलाई जा रहीं हैं जिनका लाभ पाकर नागरिकों के जीवन में बदलाव आ रहा है वह उन्नति की ओर अग्रसर हैं। ग्रामीण भाई-बहन स्वयं भी आगें आकर पात्रता नुसार योजनाओं का लाभ लें उन्होंने कहा कि शिविर में योजनाओं की जानकारी देने के साथ ही समस्याओं का निराकरण भी किया जा रहा है कलेक्टर श्री अरविंद दुबे ने ग्रामीणों से कहा कि शासन की योजनाओं का लाभ सभी पात्र व्यक्तियों तक पहुंचे इसके लिए शिविर लगाकर योजनाओं की जानकारी दी जा रही है उन्होंने शासन द्वारा युवाओं महिलाओं वृद्धजन सहित अन्य वर्गो के विकास और उन्नति के लिए संचालित विभिन्न योजनाओं के बारे में भी बताया कलेक्टर श्री दुबे ने पंचायत सचिव से प्रधानमंत्री आवास योजना खाद्यान्न वितरण सहित अन्य योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी ली साथ ही ग्रामीणों से भी प्रतिमाह खाद्यान्न वितरण होने आंगनवाड़ी संचालित होने स्व-सहायता समूहों के संचालन आदि के बारे में पूछा उन्होंने कहा कि ग्रामीणों की समस्याओं का जल्द से जल्द निराकरण किया जाएगा शिविर प्रांगण में स्वास्थ्य विभाग के अमले द्वारा ग्रामीणों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कर आवश्यक परामर्श व उपचार किया गया
विधायक तथा कलेक्टर ने स्टॉल का किया निरीक्षण
विधायक डॉ चौधरी तथा कलेक्टर श्री दुबे ने शिविर स्थल पर विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉलों का निरीक्षण कर जानकारी ली उन्होंने कहा कि ग्रामीणों को योजनाओं की विस्तृत जानकारी देने के साथ ही पात्रतानुसार आवेदन भी भरवाए जाएं शिविर में बैंक आधार पंजीयन पशुपालन विभाग आजीविका मिशन महिला बाल विकास सामाजिक न्याय सहित अन्य विभागों द्वारा स्टॉल लगाए गए साथ ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाए गए स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में 127 ग्रामीणों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया
09 ग्रामीणों का शिविर स्थल पर ही बनाया गया आधार कार्ड
शिविर में विभिन्न विभागों से संबंधित 165 आवेदन पत्र प्राप्त हुए जिन्हें संबंधित विभागों को निराकरण हेतु प्रेषित किया गया शिविर में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के 75 आवेदन राजस्व विभाग के 55 आवेदन महिला एवं बाल विकास के 21 आवेदन आधार पंजीयन के 09 आवेदन तथा एसआरएलएम और लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के एक-एक आवेदन प्राप्त हुए शिविर स्थल पर ही 09 ग्रामीणों के आधार कार्ड बनाए गए साथ ही मुन्नी बाई का मप्र क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक, कुमारी दर्पण आ0 सुनील का पंजाब नेशनल बैंक में तथा कु. सुमन पिता सुरेश का सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया में खाता खोला गया
विधायक डॉ चौधरी ने किया पौधरोपण
सांची जनपद के ग्राम सूखाकरार में आयोजित शिविर में विधायक डॉ प्रभुराम चौधरी द्वारा एक पेड़ मॉ के नाम अभियान के तहत ग्रामीणों के साथ पौधरोपण किया गया उन्होंने सभी से अधिक से अधिक पौधरोपण करने तथा रोपित पौधों की देखभाल और सुरक्षा करने की अपील भी की इस अवसर पर एसडीएम श्री मुकेश सिंह सांची जनपद सीईओ श्रीमती बंदू सूर्यवंशी सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे