बहुजन समाज पार्टी मध्यप्रदेश का प्रदेशाध्यक्ष इन्दर सिंह वर्मा को बनाये जाने की हो रही मांग
_________________________
मूलचन्द मेधोनिया पत्रकार
_________________________
भोपाल। बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीया पूर्व मुख्यमंत्री बहन कुमारी मायावती जी से मध्यप्रदेश प्रदेश अध्यक्ष को नव नियुक्त किये जाने की मध्यप्रदेश के अनेकों जिले के अध्यक्षगण और पदाधिकारियों के द्वारा मांग की जा रही है कि मध्यप्रदेश बसपा के प्रदेश अध्यक्ष श्री पिप्पल जी निष्क्रिय होकर प्रदेश में कहीं भी कार्यक्रम नहीं लगा रहे। न ही प्रदेश की समस्याओं को लेकर कोई कदम उठा रहे। इस कारण प्रदेश के पार्टी कार्यकर्ताओं की ओर से पुरजोर प्रदेश अध्यक्ष को बदलने की मांग की जा रही है।
राजगढ़ जिले के श्री इन्दर सिंह वर्मा एडवोकेट एवं पूर्व जोन प्रभारी भोपाल, सागर, संभाग एवं प्रभारी विदिशा में पार्टी के लिए मजबूत करने वाले और हर समय पार्टी व बहन कुमारी मायावती जी के संदेश को जन जन में पहुंचाने वाले श्री इन्दर सिंह वर्मा को मध्यप्रदेश बसपा प्रदेश की कमान सौपने की मांग की जा रही है।
राजगढ़ जिले के पूर्व जिला महासचिव श्री सतपाल सिंह वर्मा ने बहुजन समाज पार्टी की आदरणीया सुप्रीमों से मांग की है कि मध्यप्रदेश बसपा नेत्तृत्व को शीघ्र बदलते हुए नव प्रदेश अध्यक्ष के तौर पर पार्टी के निष्ठावान श्री इन्दर सिंह वर्मा को शीघ्र मध्यप्रदेश बसपा का नव नियुक्त अध्यक्ष मनोनीत कर पार्टी को मजबूत करने एवं आगे के आने वाले आम चुनाव में पार्टी के अधिक से अधिक विधायक एवं सांसद बनाने हेतु मध्यप्रदेश का निष्क्रिय अध्यक्ष को बदलना आवश्यक हो गया है। श्री वर्मा के अध्यक्ष बनते ही पार्टी प्रदेश में काफी मजबूत होगी , मिशन का काम भी बढ़ेगा व बहन जी का संदेश के अनुरूप सर्व समाज की सरकार बनाई जा सकती है। बसपा मध्यप्रदेश के अनेकों कार्यकर्ताओं द्वारा बहन जी को पत्र भेजकर मांग हो रही है कि श्री वर्मा जी को बसपा प्रदेश अध्यक्ष मनोनीत किया जाये।