घर में घुसकर युवती की गोली मारकर हत्या , बीच बचाव करने आई मां को भी लगी गोली

 


सीहोर: बुधनी में एक युवक ने घर में घुसकर युवती को गोली मार दी। बीच बचाव में आई लड़की की मां पर भी फायर कर दिया। दोनों को घायल हालत में अस्पताल ले जाया गया। जहां युवती ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। जबकि उसकी मां की हालत गंभीर बनी हुई है।

मामला जिले के भैरुंदा का है। वारदात रविवार रात करीब 8 बजे हुई। आरोपी ने 3 फायर किए। मां-बेटी की चीख सुनकर जब आसपास के लोग वहां आए तब तक आरोपी मौके से फरार हो चुका था। घटना के समय घर पर युवती की बड़ी बहन और छोटा भाई भी मौजूद था।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू की। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए एक दल बनाकर उसके गांव रवाना किया है।

एसडीओपी दीपक कपूर ने बताया कि रात 8 बजे रेहटी निवासी प्रभु दायमा आया और उसने घर में मौजूद 20 साल की युवती पर गोली चला दी। बताया जा रहा है कि दोनों में 2 साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों आपस में रिश्तेदार भी हैं।

मृतक युवती के पिता का कहना है कि युवक कई दिनों से बच्ची को परेशान कर रहा था। इसे लेकर पुलिस को पहले ही शिकायत की थी। उसके खिलाफ तीन महीने पहले FIR भी दर्ज करवाई थी। वह फिर भी नहीं मान रहा था। आए दिन धमकियां देता रहता था। उसके पिता मेरे चचेरे भाई हैं।

उन्होंने बताया- वह एक तरफा प्रेम करता था। हमने उसे बहुत समझाया था, वो कहने लगा था कि मैं तो ऐसे ही बात करता हूं। घटना हुई तब मैं बाजार में सब्जी लेने गया था। इसी दौरान वो घर में आया और फायरिंग करके भाग गया। दोषी को कड़ी से कड़ी सजा मिलना चाहिए।


Comments

Popular posts from this blog

शुजालपुर *कुर्सी तोड़ टी.आई रतन लाल परमार ऐसा काम ना करो ईमानदार एस.पी को बदनाम ना करो*

ट्रांसफर नीति पर अपने ही नियम तोड़ रहा एनएचएम ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन किए कम्नूटी हेल्थ ऑफिसर के ट्रांसफर

फल ठेले बाले ने नपा सीएमओ पर बरसाए थप्पड़, कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा वीडियो वायरल