Featured Post
जिला भाजपा कार्यालय में सोशल मीडिया और आईटी सेल की बैठक संपन्न जिला अध्यक्ष शर्मा ने कार्यकर्ताओं को दी नई दिशा और प्रोत्साहन
- Get link
- Other Apps
अरुण कुमार शेंडे
प्रखर न्यूज़ व्यूज एक्सप्रेस
रायसेन जिला भाजपा कार्यालय में रविवार को सोशल मीडिया एवं आईटी सेल की संयुक्त बैठक का आयोजन हुआ इस बैठक की अध्यक्षता जिला भाजपा अध्यक्ष श्री राकेश शर्मा ने की बैठक में जिले की चारों विधानसभा क्षेत्रों सांची भोजपुर उदयपुरा और सिलवानी से जुड़े सोशल मीडिया एवं आईटी सेल के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने भाग लिया बैठक की शुरुआत पं. दीनदयाल उपाध्याय, डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी और भारत माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित और पुष्पांजलि अर्पित करके की गई जिला भाजपा अध्यक्ष श्री राकेश शर्मा ने अपने संबोधन में सोशल मीडिया और आईटी सेल के कार्यकर्ताओं की मेहनत की सराहना की और कहा कि इनकी कड़ी मेहनत से पिछले विधानसभा चुनाव और वर्तमान लोकसभा चुनाव में पार्टी की महत्वपूर्ण जीत संभव हो सकी है उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से अपनी जिम्मेदारियों को पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ निभाने का आह्वान किया और कहा कि दिए गए 100% लक्ष्य को पूरा करने में सहयोग करे श्री शर्मा ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'मन की बात' कार्यक्रम को और अधिक प्रभावी बनाने की दिशा में कार्य करना हमारी प्राथमिकता है जो भी कार्यकर्ता 100% लक्ष्य प्राप्त करेगा उसे पार्टी की ओर से सम्मानित किया जाएगा बैठक में आगामी कार्यक्रमों पर भी विस्तार से चर्चा की गई आईटी सेल के जिला संयोजक ब्रज विश्वकर्मा ने सभी कार्यकर्ताओं को आगामी कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से जानकारी दी और उन्हें सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए प्रेरित किया इस अवसर पर जिला भाजपा के अन्य प्रमुख पदाधिकारी भी उपस्थित थे जिनमें उपाध्यक्ष राकेश तोमर कार्यालय मंत्री जीतू ठाकुर सी.एल. गौर, देवेंद्र बघेल पंकज कोठरी संजय राठौर राजेश लोधी मंगल चौधरी, देवेंद्र रघुवंशी पुरुषोत्तम सोनी अजीम शाह और उदयभान सिंह राजपूत शामिल थे सभी ने अपने विचार साझा किए और कार्यकर्ताओं को मार्गदर्शन प्रदान किया, जिससे बैठक की सफलता सुनिश्चित हो सकी बैठक के दौरान कार्यकर्ताओं ने विभिन्न मुद्दों पर विचार-विमर्श किया और आगामी रणनीतियों पर अपने सुझाव दिए श्री राकेश शर्मा ने कार्यकर्ताओं को आश्वासन दिया कि यदि किसी प्रकार की परेशानी आती है तो उसे प्राथमिकता के आधार पर हल किया जाएगा बैठक के अंत में सभी ने संगठन की एकजुटता और समर्पण को बनाए रखने का संकल्प लिया, जिससे आगामी चुनावों में भी सफलता प्राप्त हो सके
- Get link
- Other Apps
Comments