पूर्व मंत्री एवं क्षेत्रीय विधायक डा, प्रभूराम चौधरी ने किया निर्माण कार्यों का भूमिपूजन
अरुण कुमार शेंडे
प्रखर न्यूज़ व्यूज एक्सप्रेस
रायसेन विधानसभा क्षेत्र सांची में आज नगर परिषद मे पूर्व मंत्री एवं क्षेत्रीय विधायक डा, प्रभूराम चौधरी ने विभिन्न वार्डो मे निर्माण कार्यों का भूमि पूजन किया जानकारी के अनुसार आज नगर मे कायाकल्प अभियान अंतर्गत पूर्व मंत्री एवं क्षेत्रीय विधायक डॉक्टर प्रभूराम चौधरी ने विभिन्न वार्डो मे 44-66 लाख रुपए की लागत से निर्माण के भूमि पूजन किये इस अवसर पर नप अध्यक्ष पप्पू रेवाराम उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह राजपूत सुनील जैन रघुवीर सिंह चौहान सीएमओ अशोक वर्मा सहित सभी पार्षद गण एवं नगर परिषद अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे निर्माण मे शामिल वार्ड क्र 2-3-4 मे गुलगांव रोड से प्यारेलाल हेड साहब के मकान तक सीसी रोड निर्माण वार्ड क्र 7-8 मे पोस्ट आफिस से मोतियाकुआ तक सीसी रोड निर्माण वार्ड क्र 8 मे पोस्ट आफिस से वीरू पटेल के मकान तक सीसी रोड निर्माण वार्ड क्र 11 मे मेनरोड से कमलेश के मकान तक सीसी रोड निर्माण का भूमि पूजन किया गया इस अवसर पर डॉक्टर चौधरी ने नगर के विकास सहित अन्य जानकारी ली इस अवसर पर अध्यक्ष पप्पू रेवाराम ने उन्हें नगर परिषद द्वारा किये जा रहे निर्माण की जानकारी दी तथा अन्य जानकारी से अवगत कराया
Comments