पुरातत्व विभाग के देखरेख के अभाव मे मार्शल हाउस हो रहा जर्जर
अरुण कुमार शेंडे
प्रखर न्यूज़ व्यूज एक्सप्रेस
रायसेन ऐतिहासिक नगरी सांची जब तक मार्शल हाउस लोनिवि के अधीन रहा तब तक उसकी देखरेख होती रही जब से पुरातत्व विभाग ने इसको प्राचीन मानते हुए अपने अधीन लिया तब से ही देखरेख के अभाव मे जर्जर अवस्था मे पहुंचने लगा इसके कबेलू भी तहस नहस हो चले हैं पुरातत्व विभाग बेखबर बन गया है इस स्थल पर विश्राम गृह के नाम से प्रसिद्ध हुआ करता था जिसका संचालन लोनिवि करता था इस विश्राम गृह मे द्वितीय श्रेणी के अधिकारियों को तब सुविधाएं उपलब्ध होती थीं जब इस नगर मे कोई विशिष्ट अतिविशिष्ट लोग इस स्थल के दर्शनार्थ आते थे इसके साथ ही इसमें यहां आनेवाले देशी विदेशी लोग भी विश्राम कर लेते थे बताया जाता है यह विश्राम गृह काफी प्राचीन रहा था यहां पर जब ध्वस्त स्तूपों की खोज कर इन्हें मूर्तरुप देने की कवायद हुई तब अंग्रेजी हुकूमत के दौरान इस विश्राम भवन को जान मार्शल ने अपना ठहरने का ठिकाना बना लिया था तथा यहां से रहकर ही स्तूपों की खोज एवं इसे मूर्तरुप मे लाने की कवायद शुरू हुई थीं इस ऐतिहासिकता को देखते हुए पुरातत्व विभाग ने इस विश्रामक्ष भवन को अपने अधीन लेने की जोर शोर से तैयारी शुरू कर दी थी तथा शासन से अपने अधीन लेकर इसे मार्शल हाउस का नाम देकर अपने अधीन ले लिया तब लोनिवि ने अपना तामझाम समेटकर सर्किट हाउस मे इकट्ठा कर लिया था तबसे ही इसे मार्शल हाउस के रुप मे जाना जाने लगा तथा पुरातत्व विभाग ने इस पर लाखों रुपये खर्च कर पुरातत्व संग्रहालय परिसर मे शामिल कर लिया तबसे अब तब यहां आने वाले सैलानियों को इसकी ऐतिहासिकता बताते हुए मार्शल हाउस मे बदल दिया गया तथा इसे सुरक्षित एवं संरक्षित किया गया एवं उसके रखरखाव की जिम्मेदारी भी विभाग उठा रहा है बावजूद इसके जगह जगह से कवेलू तितर वितर हो चले हैं परन्तु इस ऐतिहासिक भवन पर विभाग के जिम्मेदार बेखबर बन कर चुप्पी साधे दिखाई दे रहे हैं लंबा समय गुजरने के बाद विभाग को अपने ही मार्शल हाउस की दुर्दशा देखने की फुरसत नही मिल पा रही है इसकी अनदेखी के चलते इस भवन को और अधिक जर्जर होने से इंकार नहीं किया जा सकता है तथा इसे बडा नुकसान होने की भी आशंका बनी हुई है
Comments