सांची क्षेत्र की मेघा ने ओलंपिक खेल मे जीता रजत पदक
अरुण कुमार शेंडे
रायसेन सांची विधानसभा क्षेत्र के मेघा लावरिया पुत्री गंगाराम ग्राम सूखा करार खेल अकादमी भोपाल के तत्वावधान मे पंजाब मे आयोजित रोइंग आरगोमीटर ओलंपिक खेल मे मप्र की ओर से भाग लिया था इस खेल मे मेघा ने विजय प्राप्त करते हुए रजत पदक जीता ।जब पदक लेकर अपने गांव पहुंची तो वहां ग्रामीणों मे खुशी फैल गई तथा मेघा के स्वागत के लिये एक कार्यक्रम आयोजित किया गया इसमें मेघा को फूल मालाओं से स्वागत सत्कार किया गया इस अवसर पर ग्राम पंचायत सरपंच अरविन्द कुमार एवं अनेक पंच सहित गांव के पुरुष महिलाओं ने उसका स्वागतकरते हुए बधाइयां दी तथा उसके उज्जवल भविष्य की कामना की ।साथ ही मेघा के परिजनों मे भी खुशियां दिखाई दी इस जीत मे मेघा ने अपने गांव का नाम तो रोशन किया ही साथ मे जिले प्रदेश का भी नाम रोशन किया इसी गांव की इसके पहले भी अनेक युवतियों ने राष्ट्रीय खेलों मे भी भाग लेकर इस गांव का नाम रोशन किया है
Comments