मोहन कैबिनेट से इस्तीफा देंगे मंत्री नागर सिंह चौहान,मंत्री पद छोड़ेंगे, पत्नी भी देगी सांसदी से इस्तीफा :वन महकमा छीनने से मंत्री चौहान नाराज
मध्य प्रदेश में वन विभाग छीन लेने से मंत्री नागर सिंह चौहान नाराज हो गए हैं। उन्होंने मंत्री पद से इस्तीफा देने की धमकी दे डाली है। उन्होंने यह भी कहा है कि यदि उनकी बात सुनी नहीं जाती है तो उनकी सांसद पत्नी भी पद से इस्तीफा दे देगी।
मध्यप्रदेश के आदिवासी कल्याण मंत्री नागर सिंह चौहान (Nagar Singh Chauhan) ने अपने पद से इस्तीफा दे सकते हैं. मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा केवल वो ही नहीं बल्कि उनकी पत्नी अनीता नागर सिंह चौहान (Anita Nagar Singh Chauhan) भी इस्तीफा देंगी. अनीता फिलहाल रतलाम से बीजेपी सांसद हैं. दरअसल बीते दिन नागर सिंह चौहान से वन एवं पर्यावरण मंत्रालय ( Forest and Environment ministry) का पदभार लेकर रामनिवास रावत को दे दिया गया. नागर सिंह इसी बात से नाराज बताए जाते हैं. उन्होंने मीडिया से कहा- ये मेरा नहीं बल्कि आदिवासियों का अपमान है. मुझे पार्टी से नाराजगी है क्योंकि इतना बड़ा फैसला लेने से पहले संगठन या सरकार ने मुझे अवगत भी नहीं कराया.
नागर सिंह चौहान ने बातचीत में कहा कि मैं भोपाल आकर शीर्ष नेतृत्व से मुलाकात करूंगा. मैं पार्टी फोरम पर अपनी बात रखूंगा. अगर फैसला नहीं होता है तो 1-2 दिन में इस्तीफा दे दूंगा. उन्होंने कहा कि वे 25 सालों से भारतीय जनता पार्टी में काम कर रहे हैं लेकिन आजतक ऐसा नहीं हुआ कि पार्टी में कार्यकर्ता की नहीं सुनी गई हो.
नागर सिंह चौहान को अनुसूचित जाति कल्याण विभाग का मंत्री बनाया गया.
ये जानना भी दिलचस्प होगा कि राम निवास रावत को 14 दिनों पहले यानी 8 जुलाई 2024 को कैबिनेट मंत्री का पद तो दे दिया गया था लेकिन उन्हें कोई मंत्रालय नहीं मिला था. हालांकि उन्हें मंत्रालय में कार्यालय के लिए कमरा जरूर मिल गया था. बता दें कि नागर सिंह चौहान की पत्नी अनीता चौहान हाल में हुए लोकसभा चुनाव में सांसद के तौर पर चुनी गई हैं. वह झाबुआ रतलाम लोकसभा सीट से सांसद बनी हैं. अब नागर सिंह ने कहा है कि उनके साथ उनकी पत्नी भी इस्तीफा दे सकती हैं. नागर सिंह ने कहा है कि वे यदि उनकी बात नहीं सुनी गई तो वे विधायक बन कर प्रदेश की जनता की सेवा करना चाहते हैं लेकिन अपना अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे.
Comments