आकाशीय बिजली गिरने से दो चरवाहों की हुई मौत,,दो चरवाहे गंभीर रूप से हुए घायल
उरई । ग्राम उसरगांव तहसील कालपी में दिन में लगभग 3.40 अपराहन बारिश के दौरान पेड़ के नीचे बैठे 4 व्यक्तियों के ऊपर आकाशीय बिजली गिरने की जानकारी प्राप्त हुई जिसमे बलराम पुत्र शिवनाथ ४५ वर्ष की मौके पर मृत्यु हो गई एवम लाला पुत्र शिवराज ३२ वर्ष की मेडिकल कॉलेज उरई पहुंचने के पश्चात मृत्यु हो गई जिनका पोस्ट मोर्टम कराया जा रहा है।इन्द्रपाल पुत्र गोपालसिंह ३६ वर्ष एवम राजेंद्र प्रसाद पुत्र प्रेमनारायण ६५ वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गए है जिनका उपचार मेडिकल कालेज उरई में चल रहा है। ज़िलाधिकारी जालौन के निर्देशानुसार उपजिलाधिकारी कालपी तथा तहसीलदार कालपी द्वारा मृतकों के परिजनों से संपर्क कर उन्हें ४ -४ लाख रुपये की आर्थिक सहायता तथा अन्य सहायता प्रदान करने की कार्यवाही प्रारंभ कर दी गई है। यह जानकारी अपर जिलाधिकारी ने एक विज्ञप्ति के माध्यम से दी ।