राहुल गाँधी से प्रेरणा लेकर समाज के गरीब, पिछडे, अनुसूचित जाति, जनजाति और महिलाओं के कल्याण के लिए कांग्रेसजन काम करें - सीपी मित्तल
जिला ग्रामीण कांग्रेस कार्यालय में पार्टी की संगठनात्मक बैठक का हुआ आयोजन
सागर/ जिले में संगठन को बूथ स्तर तक सक्रिय और मजबूत बनाने को लेकर कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव एवं प्रदेश के सह प्रभारी सीपी मित्तल के मुख्य आतिथ्य में जिला ग्रामीण कांग्रेस कार्यालय में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता जिला ग्रामीण कांग्रेस के अध्यक्ष डॉ आनंद अहिरवार ने की। इस दौरान पीसीसी के सह प्रभारी अजय दातरे समेत वरिष्ठ नेता, पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही।
बैठक को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय सचिव सीपी मित्तल ने कहा कि पिछले चुनाव के समय से लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी जी और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे जी के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी पूरे देश में एक नई ऊर्जा के साथ सामने आई है। अब हमारी जिम्मेदारी बन जाती है कि उनकी इस ऊर्जा को हम प्रत्येक ब्लॉक, विधानसभा, मंडलम, सेक्टर और बूथ स्तर तक ले जाएं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी जिस ताकत के साथ पूरे देश में उभरी है उससे भारतीय जनता पार्टी और उनके नेताओं में घबराहट का माहौल है और उनकी तानाशाही पर लगाम लगी है। लेकिन मध्यप्रदेश में भी इस स्थिति को लाने के लिए प्रत्येक कार्यकर्ता, पदाधिकारी और नेता को पूरी ताकत के साथ भाजपा के मंत्रियों और नेताओं की तानाशाहीपूर्ण नीतियों का डटकर जवाब देने के लिए आगे आना होगा। उन्होंने आगे कहा कि सभी कांग्रेसजन हमारे नेता राहुल गांधी जी से प्रेरणा लेकर समाज के गरीब, पिछडे, अनुसूचित जाति, जनजाति और महिलाओं के कल्याण के लिए अपने-अपने स्तर पर काम करें। उन्होंने निचले स्तर पर कार्यकर्ता सम्मेलन बुलाने और पार्टी से नए सदस्य जोड़ने की बात पर जोर दिया।
जिला कांग्रेस ग्रामीण के अध्यक्ष डॉ आनंद अहिरवार ने अपने उद्बोधन में कहा कि विधानसभा और लोकसभा चुनाव में प्रत्येक कार्यकर्ता द्वारा पूरी निष्ठा और ईमानदारी से काम करने के बावजूद विपरीत चुनाव परिणाम आए हैं। लेकिन इससे निराश होने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के नेतृत्व में पूरे प्रदेश में कांग्रेस पार्टी भाजपा सरकार के भ्रष्टाचार- अत्याचार और जन विरोधी नीतियों का पूरी ताकत से विरोध कर रही है। ऐसा ही माहौल हमें जिले में निचले स्तर से बनाना होगा। संगठन के निचले स्तर तक फैले सभी कांग्रेसजन जनता की समस्याओं और भाजपा के अत्याचारों व भ्रष्टाचार को स्थानीय स्तर पर उजागर कर एक माहौल बनाएं और फिर जिला स्तर पर बड़े विरोध प्रदर्शन के लिए तैयार रहें।
प्रदेश कांग्रेस के सागर जिला सह प्रभारी अजय दातरे ने अपने संबोधन में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी की भावनाओं के अनुरूप संगठन को नए सिरे से चाक चौबंद करने तथा सक्रिय लोगों को पार्टी संगठन से जोड़ने की अपील की।
बैठक को जिला शहर कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष रेखा चौधरी जगदीश यादव नीरज शर्मा ग्रामीण कांग्रेस के संगठन मंत्री पी नायक, सैयद अशफाक अली, आदि ने भी संबोधित किया।
बैठक के अंत में पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री आरिफ अकील, लोकसभा प्रत्याशी गुड्डू राजा बुंदेला के चाचा नारायण सिंह बुंदेला, सेवादल के प्रदेश प्रशिक्षक द्वारका चौधरी के पिताजी छेदीलाल चौधरी, समेत पार्टी संगठन से जुड़े दिवंगतों को सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे द्वारा काशन देकर 2 मिनट की मौन श्रद्धांजलि दी गई।
कार्यक्रम का संचालन बीना के पूर्व जनपद सदस्य रामकिशन अहिरवार तथा आभार प्रदर्शन डॉ वीरेंद्र लोधी ने किया।
बैठक में प्रमुख रूप से पूर्व मंत्री प्रभुसिंह ठाकुर, सुरेंद्र चौधरी, पूर्व विधायक सुनील जैन, तरवर सिंह लोधी, नारायण प्रजापति पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष सौरभ हजारी, सुरेंद्र सुहाने अमित राम जी दुबे डॉ संदीप सबलोक, लक्ष्मी नारायण सोनकिया, गिरीश पटेरिया, राहुल चौबे सिंटू कटारे, जितेंद्र चौधरी, महेश जाटव, अक्षत कोठारी, पार्षद ताहिर खान, रक्षा राजपूत, दीपक जैन, राजाराम एडवोकेट, इंदर यादव, रमाकांत यादव, साकिर खान, देवी सिंह, आशीष राजोरिया, शैलेंद्र तोमर, ओमप्रकाश केथोरिया, जतिन चौकसे, प्रभु मिश्रा, महेंद्र करवरिया, रामनिवास लोधी, मोती पटेल, प्रमोद नायक, कमल ठाकुर, राकेश राय, मनोज पवार, प्राण सिंह लोधी, आशीष ज्योतिषी, रामनारायण तिवारी, हरविंदर सिंह चावला, हीरालाल चौधरी, इंद्रभूषण तिवारी, गौरव पांडे, राजकिशोर दुबे, निशांत रिछारिया, शेरसिंह लोधी, आदर्श दुबे, आनंद गुप्ता, तुलाराम अहिरवार, शिवराज लडिया, विमल अहिरवार, अजय अहिरवार, रणबीर सिंह, एडवोकेट बीडी पटेल, प्रदीप पांडे, एडवोकेट मलखान सिंह लोधी रवि सोनी रामनारायण तिवारी श्रीकांत सराफ प्रकाश गुप्ता डॉ गीता कुशवाहा दुर्गेश अहिरवार अनुज खटीक गौरव जैन नितिन वाजपेई यासीन खान गोरेलाल घनश्याम पटेल संजय रोहिदास यासीन खान अशोक भारद्वाज रत्नेश पटेल, चैतन्य पांडे, एडवोकेट कमलेश नायक जगदीश पटेरिया चंद्रशेखर घुरेटा रवि अहिरवार गोरेलाल अहिरवार जतिन झा शंकर माते मोहन अहिरवार चित्रा सिंह पीएल अहिरवार मोहन अहिरवार अभिषेक कुर्मी संजय पटेरिया, सुरेश तिवारी शिवानी अहिरवार राजेश चौधरी, राकेश दुबे कमलेश नायक एडवोकेट महेंद्र यादव प्रेम नारायण विश्वकर्मा पीयूष तिवारी देवेंद्र कुर्मी घनश्याम पटेल एडवोकेट पटेल निशांत रिछारिया अनिल ताम्रकार हरिराम अहिरवार राजू दीक्षित समेत जिले के विभिन्न ब्लॉक, मंडलम, सेक्टर तथा बूथ पदाधिकारी व कार्यकर्ताओ ने प्रमुख रूप से अपने विचार रखे।
Comments