वल्लभ भवन पहुंचा नदहा पंचायत में भ्रष्टाचार का मामला, घोटाले के दोषियों पर सीधी प्रशासन नहीं कर पा रहा था कार्यवाही : चेक डैम समेत कई काम चढ़ा भ्रष्टाचार की भेंट = इंजीनियर बोले "सब ठीक बा"


 अरुण गुप्ता 

प्रखर न्यूज़ व्यूज एक्सप्रेस 

 ब्यूरो भोपाल! मध्य प्रदेश के सीधी जिले का नाम तो सीधी है लेकिन सरकारी काम बहुत ही टेढ़ा है सीधी जिले के मझौली जनपद अनर्गत के नदहा पंचायत मे केंद्र सरकार की योजना पीएम आवास में रोजगार सहायक जगन्नाथ विश्वकर्मा लाखो रुपये का पतीला लगा चुका है, क्योंकि पीएम आवास में फर्जी जिओ टैग के सहारे पांच लाख रुपए के लगभग की राशि का बंदरबाँट कर चुके हैं जिसकी जांच भी हुई और दोषी भी पाए गए लेकिन आरोपी रोजगार सहायक पर कार्रवाई करने की बजाय नेताओं के संरक्षण में रोजगार सहायक को सचिव बना कर वित्तीय प्रभार तक दे दिया गया जिसमें अब चेक डैम पीसीसी सड़क निर्माण मे भारी भ्रष्टाचार तो किया ही गया लेकिन अपने चहेतो का खेत बनाकर डबरी निर्माण दिखाकर लाखों रुपए निकाल लिया, जिसकी शिकायत अब भोपाल वल्लभ भवन में पहुंची है, अफसरो ने कार्रवाई करने की बात कही है.. इस पूरे खेल में इंजीनियर भी बराबर का हिस्सेदार है क्योंकि जब मीडिया के द्वारा इंजीनियर विजेंद्र प्रसाद कोरी से इस पूरे मामले का पक्ष जानने की कोशिश की गई तब उनका कहना था कि सब ठीक-ठाक बा, हालांकि मामला वल्लभ भवन पहुंचने के बाद अब कार्रवाई होने का ग्रामीणों में पूरा भरोसा है..

एक नजर PM आवास मे 

रोजगार सहायक जगनाथ विश्वकर्मा जिसको अब सचिव बनाकर ग्राम पंचायत का वित्तीय प्रभार दिया गया ओ अपने भाई तथा पुत्र के नाम से फर्जीवाड़ा करते हुए प्रधानमंत्री आवास की राशि दो लाख रुपए के लगभग डकारने के साथ साथ ही ग्रामीण उर्मिला नामदेव पति रामराज नामदेव प्रधानमंत्री आवास की आईडी एमपी 4447525 के नाम से एक लाख तीस हजार रुपए के साथ साथ मजदूरी भुगतान तथा विनय विश्वकर्मा जोकि रोजगार सहायक जगनाथ विश्वकर्मा का पुत्र है के नाम से प्रधानमंत्री आवास की आईडी एम पी 3033818 में एक लाख तीस हजार रुपये छोटू साहू पिता सुखदेव साहू प्रधानमंत्री आवास की राशि एक लाख रुपए के लगभग बंदरबाट कर लिया है

दावा है की जो ग्रामीण ग्राम पंचायत में रहते भी नहीं है उनके नाम पर पीएम आवास का पैसा स्वीकृत कराते हुए उनसे बकायदे पूरा अपना हिस्सा लिया करता था आरोप है कि पीएम आवास बिना निर्माण कार्य कराए ही दूसरे पीएम आवास का फोटो अपलोड कर फर्जी जियो टैग करते हुए 4191732 में 70 हजार रुपए एवं भैमा लाल तिवारी पिता राम किशोर तिवारी प्रधानमंत्री आवास आईडी एमपी 4997544 के नाम से एक लाख तीस हजार रुपए निकालकर बंदरबांट किया है जबकि जमीनी हकीकत पर कोई भी पीएम आवास का कार्य प्रारंभ ही नहीं हुआ है जहां पूरे मामले की जांच में रोजगार सहायक दोषी पाया गया है

 सचिव से लेकर इंजीनियर तक शामिल 

 पीएम आवास के साथ-साथ अभी हाल ही में बनाए गए 12 लाख रूपये का चेक डैम लगभग का बेहद ही घटिया क्वालिटी है, जो अभी पूर्ण रूप से बना है उसको कंप्लीट दिखाकर पूरी राशि मूल्यांकन की जा चुकी है, तथा राशि निकाली जा रही है वही दूसरा मामला डिबरी का है नदहा गांव के ही रहने वाले बुद्धसेन विश्वकर्मा के बंजर जमीन को खेत बनाकर सरकारी कागज में डाबरी दिखाई दिया गया है जिसकी लाखों रुपए की राशि निकाली जा चुकी है, तीसरे नंबर पर पीसीसी सड़क है जहा सोनबरसा गांव में बन रही PCC सडक भस्सी एवं रेता डालकर सरकार को चूना लगा दिया गया है, हैरानी और शर्मनाक बात ये है कि स्वच्छ भारत मिशन की तरफ से गांव में बना रहे कूड़ादान ईट और रेता लगा कर लाखों की राशि डकार ली गई है.. वही इस पूरे खेल में मूल्यांकन करने वाले इंजीनियर भी सवालों के घेरे में है क्यों की कई लाख रूपये की घोटाले मे इंजानियर ने मूल्यांकन किया है पंचायत के खाते से राशि निकाली गई है!

 नेताओं के संरक्षण होने का आरोप

 PM आवास मे भारी भरकम भ्रष्टाचार करने वाले रोजगार सहायक जगन्नाथ विश्वकर्मा जांच में दोषी पाए जाने के बावजूद भी सचिव बनाकर वित्तीय प्रभार दे दिया गया जहां लगातार लाखों रुपए की राशि निकाल रही है दावा ये भी किया जा रहा कि नेताओं का संरक्षण प्राप्त है, और बीजेपी विधायक कुंवर सिंह टेकाम का नाम लेकर सरकारी पैसों का बंदर बांट कर रहा है, सीधी प्रशासन को जानकारी होने दोषियों पर कार्रवाई नहीं होने से सवाल खड़े हो रहे थे जहां अब यह पूरा मामला भोपाल के वल्लभ भवन में पहुंच गया है

इनका कहना है 

 भाजपा सरकार में भ्रष्टाचार नहीं चलेगा पूरे मामले की जानकारी प्राप्त हुई है इसकी जाँच हो गी अगर कोई भी व्यक्ति ऐसा करता है तो उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी...

 प्रहलाद पटेल

पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री

 मामला की जानकारी हुई है और जांच जारी है 

 एस एन द्विवेदी

सीईओ मझौली

Comments

Popular posts from this blog

शुजालपुर *कुर्सी तोड़ टी.आई रतन लाल परमार ऐसा काम ना करो ईमानदार एस.पी को बदनाम ना करो*

ट्रांसफर नीति पर अपने ही नियम तोड़ रहा एनएचएम ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन किए कम्नूटी हेल्थ ऑफिसर के ट्रांसफर

फल ठेले बाले ने नपा सीएमओ पर बरसाए थप्पड़, कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा वीडियो वायरल